ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर मैं दोषी हूं,तो मोदी,राजनाथ मेरे खिलाफ कार्रवाई करें:दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर वो दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही हो और दोषी पाए जाने पर सरकार फांसी दे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अर्बन नक्सल मामले में एक नया मोड़ आया है. पुणे पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें दिग्विजय सिंह का फोन नंबर है. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. दिग्विजय सिंह ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वो फोन नंबर राज्यसभा की साइट पर मौजूद है मगर वो पिछले 4 सालों से उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे. साथ ही ये भी कहा कि अगर वो दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एल्गार परिषद मामले में कथित संबंध को लेकर गिरफ्तार किए गए 10 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ, जो चार्जशीट दाखिल की गई है. उससे जुड़े एक लेटर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का फोन नंबर भी होने का पुलिस ने दावा किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुणे पुलिस की ओर से इस मामले के सिलसिले में देशभर में मारे गए छापे के दौरान यह पत्र जब्त किया गया था.

कैसे आया मामले में दिग्विजय का नाम?

पुणे पुलिस ने हाल ही में पांच कार्यकर्ताओं- सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, रोना विल्सन और सुधीर धावले के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. उन्हें जून में गिरफ्तार किया गया था. ये पत्र 25 सितंबर 2017 का है, जो कॉमरेड प्रकाश नाम के व्यक्ति ने सुरेंद्र को लिखा है. पुलिस सुरेंद्र नाम के इस शख्स को सुरेंद्र गाडलिंग बता रही है. इस पत्र के एक हिस्से में लिखा हुआ है-

कांग्रेस नेता इस प्रक्रिया में सहायता करने के लिए बहुत इच्छुक हैं और आगे के आंदोलन को धन मुहैया करने के लिए भी राजी हुए हैं. इस सिलसिले में, आप हमारे दोस्त से इस नंबर पर (पुलिस के मुताबिक दिग्विजय सिंह के फोन नंबर पर) संपर्क कर सकते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्र में लिखा नंबर कांग्रेस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. ये पूछे जाने पर कि क्या दिग्विजय सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा, तब पुणे के उप पुलिस आयुक्त (जोन I) सुहास बावचे ने कहा कि छापे के दौरान जब्त किए गए पत्रों से कई नंबर मिले हैं और इन नंबरों के मालिकों की और मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

बावचे ने कहा, 'अगर किसी की भूमिका साबित हो जाती है, तो जांच के तहत जो कुछ भी करने की जरूरत होगी, किया जाएगा. 'जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवाजी बोडाखे ने बताया कि फिलहाल किसी को भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×