कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. दिग्विजय से खुद ट्वीट करके इस खबर की जानकारी दी है.
मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.
कांग्रेस के ही एक और नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और पिछले 5 दिन में जो भी मेरे संपर्क में आया हो अपना जांच कराए और गाइडलाइंस को फॉलो करे.
गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है .
अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना पॉजिटिव हैं. फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
बता दें कि कोरोना के केस देश में लगातार बढ़ रहे हैं. 2 दिन से कोरोना के केस 2 लाख के पार आ रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी अंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है. वहीं 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार को कोरोना का ‘वॉलिटेलिटी गिफ्ट’, निवेशक हो जाएं सावधान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)