ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dimple Yadav: करीब 60 लाख के जेवर, कोई गाड़ी नहीं- कितनी है कुल संपत्ति?

Mainpuri Lok Sabha Byelection: डिंपल यादव ने एक बैंक से लोन भी ले रखा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Mainpuri Lok sabha Byelection) में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की राजनीतिक विरासत के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैदान में उतारा है. उन्होंने 14 नवंबर को पर्चा दाखिल किया और मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव मौजूद रहे, हालांकि चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) नामांकन के दौरान साथ नजर नहीं आये. मुलायम सिंह यादव इस सीट से सांसद थे.

डिंपल यादव ने अपने नामांकन पत्र में जानकारी देते हुए बताया है कि, उनके पास कितनी संपत्ति और कितना पैसा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिंपल यादव के पास कितनी संपत्ति? मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबिक डिंपल यादव कुल 14.32 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं. जिसमें 9.61 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावा डिंपल के पास 4.7 करोड़ की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पति अखिलेश यादव 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, जिसमें से 8.33 करोड़ की चल और 17.22 करोड़ की अचल संपत्त शामिल है.

डिंपल के 8 बैंक खातों में कितने पैसे? डिंपल यादव ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में बताया है कि उनके पास अलग-अलग बैंकों में 8 अकाउंट हैं. डिंपल यादव का एक खाता इटावा के बैंक ऑफ बड़ौदा में है, जिसमें 46,32,667 रुपये हैं.

  • एचडीएफसी बैंक इटावा में 20,90,358 और 3,82,236 रुपये की एफडीआर

  • पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 11,68,256 रुपये

  • दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 54,31,212 रुपये

  • एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 78,19,981 रुपये

  • सिटी बैंक लखनऊ में 32,82,846 रुपये

  • ICICI लखनऊ के खाते में 9,349 रुपये और दूसरे खाते में 96,311 रुपये

  • बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में डिंपल का एक और खाता है जिसमें 2,63,787 रुपये हैं.

0

डिंपल यादव के पास कितनी गाड़ी, सोना? डिंपलय यादव गाड़ियों से ज्यादा सोने की शौकीन लगती हैं. उनके पास कोई गाड़ी नहीं है. लेकिन डिंपल यादव के पास 59 लाख 66 हजार 987 रुपये के जेवरात हैं. वो अखिलेश यादव की संपत्ति में हिस्सेदार तो हैं ही साथ में उन्होंने लखनऊ में दो मकान ले रखे हैं जिनमें से एक में वो आधी हिस्सेदार हैं.

डिंपल यादव ने क्या लोन लिया है? जी हां डिंपल यादव ने एक्सिस बैंक से 14 लाख 26 हजार 500 रुपये और 17 लाख 26 हजार 500 रुपये का लोन ले रखा है. इसके अलावा उनके पास संपत्ति से किराया भी आता है.

मैनपुरी में उपचुनाव कब होगा? मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और 8 दिसंबर को इस सीट पर नतीजे आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिंपल के सामने बीजेपी ने किसे उतारा? बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर रघुराज शाक्य को डिंपल के सामने मैदान में उतारा है. रघुराज शाक्य शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं. युपी चुनाव से पहले ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी.

मैनपुरी में क्यों हो रहा उपचुनाव? इस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद थे, जिनकी हाल ही में मृत्यु के बाद ये सीट खाली हुई थी. मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.

पिछली बार के मुकाबले कितनी बढ़ी डिंपल यादव की संपत्ति? डिंपल यादव ने 2019 में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस समय उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी. 2018-2019 के आयकर रिटर्न के मुताबिक, डिंपल की घोषित सालाना आमदनी 74.26 लाख रुपये थी जो 2021-2022 में बढ़कर 78.66 लाख रुपये हो गई है. कन्नौज से सांसद रह चुकी डिंपल ने 2012 और 2014 में लखनऊ विश्वविद्यालय से 1998 में बीकॉम की डिग्री हासिल की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×