ADVERTISEMENTREMOVE AD

एकनाथ शिंदेः महाराष्ट्र में MLC नतीजों के बाद बगावत से अब तक क्या-क्या हुआ?

Eknath Shinde को लेकर सुबह पहले खबर आई कि उनसे संपर्क नहीं हो रहा है, फिर पक्का हो गया कि वो ‘बागी’ हो गए हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र की MVA सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शिव सेना (Shiv Sena) प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) के करीबी माने जाने वाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. कल ही एमएलसी चुनाव का रिजल्ट (MLC Election Result) आया था और इस चुनाव में महा विकास अघाड़ी सरकार को राज्यसभा चुनाव के बाद एक बार फिर झटका लगा था. और कांग्रेस के उम्मीदवार की हार हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी गठबंधन ये समझ भी नहीं पाया था कि विधानपरिषद चुनाव में उनके साथ क्या हुआ और किस पार्टी के किस नेता ने खेल कर दिया. इतने में एकनाथ शिंदे करीब 20 विधायकों को लेकर एक होटल पहुंच गए. और सुबह होते ही पता लगा कि अब उद्धव सरकार खतरे में है.

एमएलसी चुनाव रिजल्ट आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति कैसे पल-पल बदलती रही और दिनभर क्या चलता रहा. चलिए एक टाइमलाइन से समझते हैं. इससे पहले ताजा अपडेट ये है कि एकनाथ शिंदे को शिव सेना ने विधानसभा में विधायक दल के नेता से हटा दिया है.

0

एकनाथ शिंदे की बगावत से अब तक क्या-क्या हुआ?

सुबह करीब 8 बजे उद्धव ठाकरे ने बैठक बुलाई

एमएलसी चुनाव के नतीजे आने के बाद क्रॉस वोटिंग की जांच और उस पर बात करने के लिए उद्धव ठाकरे ने एक बैठक बुलाई जो 12 बजे होनी थी. इसमें सभी विधायकों को सख्ती से मौजूद रहने के लिए कहा गया.

सुबह करीब साढ़े 10 बजे बजे एकनाथ शिंदे के घर सुरक्षा बढ़ाई गई

हालांकि इस वक्त तक कुछ साफ नहीं हुआ था लेकिन शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और खबर आ रही थी कि एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

संजय राउत ने करीब 11 बजे पहला बयान दिया

संजय राउत ने करीब 11 बजे पहली बार सामने आकर बोला कि एकनाथ शिंदे और हमारे कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. ये महाराष्ट्र सरकार को गिराने की साजिश है. लेकिन बीजेपी को याद रखना होगा कि ये राजस्थान या मध्य प्रदेश नहीं है.

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैंने सुना है हमारे विधायक गुजरात के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि वो वापस आएंगे.

कांग्रेस नेताओं ने करीब साढे 11 बजे बैठक की

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने गठबंधन में उपजे संकट पर करीब साढे 11 बजे बालासाहेब थोराट के घर पर मुंबई में बैठक की.

देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना- करीब साढे 11 बजे

इसी समय पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हुए.

11.28 बजे बीजेपी नेता नारायण राणे का ट्वीट

सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर बीजेपी नेता नारायण राणे ने ट्वीट किया कि, शाब्बास एकनाथ शिंदे आपने सही समय पर फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 12 बजे खबर आई कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया

12 बजते-बजते कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया, ताकि दलबदल की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सके.

दोपहर होते-होते दिल्ली में हलचल

महाराष्ट्र में उपजे सियासी संकट पर दोपहर होते-होते दिल्ली में हलचल शुरू हो गई और करीब सवा 12 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात के लिए जा पहुंचे. और मुलाकात के बाद दोनों एक ही गाड़ी में घर से बाहर निकले.

1 बजे से पहले बीजेपी विधायक ने किया सरकार बनाने का दावा

करीब 12 बजकर 45 मिनट पर बीजेपी विधायक शिवेंद्रराजे भोसले ने दावा किया कि, महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनना तय है.

करीब डेढ़ बजे शिव सेना विधायक की पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई

शिव सेना विधायक नितिन देशमुख की पत्नी ने करीब डेढ़ बजे अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

2 बजे दादा भूसे के गायब होने की खबर आई

करीब 2 बजे खबर आई कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भूसे से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.

करीब 2 बजे शरद पवार का पहला बयान

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस संकट पर करीब दो बजे पहली बार बयान देते हुए कहा कि, गठबंधन में तीनों पार्टियां साथ हैं और महाराष्ट्र में बदलाव की जरूरत नहीं है. एकनाथ शिंदे का मामला शिव सेना का अंदरूनी मामला है.

करीब ढाई बजे बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष का एकनाथ शिंदे को ऑफर

दोपहर के ढाई बजे के आसपास महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल मे एकनाथ शिंदे को बीजेपी में आने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि अगर वो बीजेपी आना चाहते हैं तो हम खुशी-खुशी उनका प्रस्ताव मानेंगे.

कांग्रेस ने कमलनाथ को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया

महाराष्ट्र सरकार के लिए उपजे संकट से निपटने के लिए और अपने विधायकों को बचाने के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को करीब ढाई बजे महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया.

2.32 बजे एकनाथ शिंदे का पहला ट्वीट

एकनाथ शिंदे ने 2 बजकर 32 मिनट पर पहला ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि- हम बालासाहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हमने बालासाहेब के विचारों और शिक्षाओं पर सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया है और न ही कभी धोखा देंगे.

शिव सेना ने एकनाथ शिंदे को पद से हटाया

करीब 2.45 बजे शिव सेना ने एकनाथ शिंदे को विधानसभा में विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया.

करीब साढ़े पांच बजे शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और रवि पाठक सूरत के ले मेरिडियन होटल पहुंचे और बागी नेता एकनाथ शिंदे से बातचीत की. जिसके बाद खबर है कि उद्धव ठाकरे ने भी एकनाथ शिंदे से बातचीत की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×