ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल के नतीजों में त्रिपुरा में बीजेपी की जीत का अनुमान

एग्जिट पोल के अनुसार मेघालय और नगालैंड में भी बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत करेगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद दो एग्जिट पोल के नतीजों में वाम मोर्चा की सरकार की जगह बीजेपी के आने का पूर्वानुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय और नगालैंड में भी बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत करेगी.

जन की बात (न्यूज एक्स) ने पूर्वानुमान लगाया है कि त्रिपुरा (59) में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन को 35 से 45 के बीच सीटें मिल सकती हैं. वहीं एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में इस गठजोड़ को 44 से 50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों एग्जिट पोल में त्रिपुरा में वाम मोर्चा को क्रमश: 14 से 23 सीटें और 9 से 15 सीटें मिलने की संभावना दिखाई है. सीवोटर के एग्जिट पोल में त्रिपुरा में कांटे की टक्कर बताई गई है और माकपा को 26 से 34 सीटें मिलने की संभावना जताई है. वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

मेघालय में जन की बात (न्यूज एक्स) के एग्जिट पोल के नतीजों में नेशनल पीपुल पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, बीजेपी को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. वहीं सी-वोटर के अनुसार कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और बीजेपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.

जन की बात (न्यूज एक्स) के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी को 27-32 सीटों के साथ एनपीएफ के सामने चुनौती पेश करते हुए बताया गया है. जिसे 20-25 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को महज 0-2 सीटें मिलने की बात कही गयी है. सीवोटर के अनुसार नगालैंड में इस बार कांग्रेस महज 0-4 सीटों के बीच सिमटकर सत्ता से बेदखल हो सकती है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: नगालैंड में 75%, मेघालय में 67% वोटिंग

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×