ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, जेल से ले जाया गया अस्पताल

जरूरत पड़ने पर अब रांची के रिम्स में होगा लालू का इलाज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने आज सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. कोर्ट ने लालू यादव को बिरसा मुंडा जेल ले जाने का आदेश दिया है. जेल के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबूलाल मरांडी ने लालू से की मुलाकात

लालू प्रसाद यादव से झारखंड विकास मोर्चा चीफ बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को रांची में मुलाकात की. साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
झारखंड हाई कोर्ट ने 24 अगस्त को लालू प्रसाद यादव को सीबीआई अदालत के समक्ष सरेंडर करने के आदेश दिये थे. कोर्ट ने लालू को सरेंडर करने के लिए 30 अगस्त तक की मोहलत दी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जरूरत पड़ने पर रांची के रिम्स में होगा लालू का इलाज

इससे पहले हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गयी अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था.

कोर्ट ने कहा था कि जरूरत होने पर अब लालू का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज होगा. पिछले कुछ समय से लालू का इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी और नीतीश पर लालू ने बोला हमला

रांची रवाना होने से पहले आरजेडी चीफ लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. लालू ने बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पूरी तरह से अराजकता का माहौल है.

लालू ने कहा कि “जब रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था, वही हालत नीतीश की है.” उन्होंने आरोप लगाया कि कोई ऐसा दिन नहीं है कि खून, हत्या और बलात्कार की वारदात नहीं घट रही है.

प्रधानमंत्री की जान को खतरा होने को लेकर कथित तौर पर माओवादी से संबंध रखने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बारे में लालू ने आरोप लगाया कि यह सब देश में इमरजेंसी लगाए जाने की एक चाल है. झारखंड हाईकोर्ट से इलाज के लिए मिली अस्थायी जमानत की अवधि नहीं बढ़ाए जाने के कारण उन्हें सरेंडर करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सरेंडर से पहले बोले लालू- तानाशाही की ओर जा रहा है देश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×