चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने आज सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. कोर्ट ने लालू यादव को बिरसा मुंडा जेल ले जाने का आदेश दिया है. जेल के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया.
बाबूलाल मरांडी ने लालू से की मुलाकात
लालू प्रसाद यादव से झारखंड विकास मोर्चा चीफ बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को रांची में मुलाकात की. साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
झारखंड हाई कोर्ट ने 24 अगस्त को लालू प्रसाद यादव को सीबीआई अदालत के समक्ष सरेंडर करने के आदेश दिये थे. कोर्ट ने लालू को सरेंडर करने के लिए 30 अगस्त तक की मोहलत दी थी.
जरूरत पड़ने पर रांची के रिम्स में होगा लालू का इलाज
इससे पहले हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गयी अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था.
कोर्ट ने कहा था कि जरूरत होने पर अब लालू का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज होगा. पिछले कुछ समय से लालू का इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में चल रहा था.
मोदी और नीतीश पर लालू ने बोला हमला
रांची रवाना होने से पहले आरजेडी चीफ लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. लालू ने बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पूरी तरह से अराजकता का माहौल है.
लालू ने कहा कि “जब रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था, वही हालत नीतीश की है.” उन्होंने आरोप लगाया कि कोई ऐसा दिन नहीं है कि खून, हत्या और बलात्कार की वारदात नहीं घट रही है.
प्रधानमंत्री की जान को खतरा होने को लेकर कथित तौर पर माओवादी से संबंध रखने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बारे में लालू ने आरोप लगाया कि यह सब देश में इमरजेंसी लगाए जाने की एक चाल है. झारखंड हाईकोर्ट से इलाज के लिए मिली अस्थायी जमानत की अवधि नहीं बढ़ाए जाने के कारण उन्हें सरेंडर करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- सरेंडर से पहले बोले लालू- तानाशाही की ओर जा रहा है देश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)