ADVERTISEMENTREMOVE AD

"दारा सिंह और मैं बनूंगा मंत्री": घोसी में BJP की हार के ओपी राजभर ने बताए 3 कारण

Ghosi Bypoll Result 2023: ओपी राजभार ने कहा, "क्या एनडीए में विपक्ष की मर्जी चलेगी? यहां हम लोग की मर्जी चलेगी."

Published
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Ghosi Bypoll Result 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर भले ही बीजेपी हार गई हो, लेकिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि हार के बावजूद, वो और दारा सिंह चौहान मंत्री बनेंगे. राजभर ने दावा किया कि घोसी में एनडीए की हार की वजह बीएसपी का चुनाव न लड़ना और समाजवादी पार्टी का पैसा बांटना रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'विपक्ष एनडीए का मालिक है क्या?'

दरअसल, बलिया पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में हार के बाद दारा सिंह चौहान एवं उनके (ओपी राजभर) मंत्री न बन पाने के सवाल के जवाब में कहा. "वे क्यों नहीं मंत्री बन पाएंगे, क्या विपक्ष के लोग एनडीए के मालिक हैं ?"

उन्होंने कहा, "क्या एनडीए में विपक्ष की मर्जी चलेगी? यहां हम लोग की मर्जी चलेगी." राजभर ने कहा, "एनडीए के मालिक गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं, विपक्ष के लोग नहीं."

'धैर्य रखिए..कहीं विपक्ष का कलेजा न फट जाए'

मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, "धैर्य रखिए, मैं आपके माध्यम से विपक्ष से भी कह रहा हूं कि दिल थाम के बैठो, कहीं कलेजा न फट जाए, दिल का दौरा न आ जाए."

घोसी में बीजेपी की हार के गिनाएं तीन कारण

ओपी राजभर ने कहा, "घोसी में हार की पहली वजह बीएसपी का चुनाव नहीं लड़ना है. उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के लोग जगह-जगह पैसे बांट रहे थे, हमने कई बार शिकायत की तो पच्चीसों लोग थाने में भी बैठाए गए और गाड़ियां भी पकड़ी गईं."

उन्होंने कहा कि हार का तीसरा कारण प्रत्याशी का रिएक्शन था, जिसके कारण बड़ी संख्या में वोट तितर-बितर हुआ. उन्होंने दावा किया कि अगर एनडीए का प्रत्याशी कोई स्थानीय होता तो चुनाव का परिणाम कुछ और होता.

ओम प्रकाश राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा, "जो लोग मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और चुनाव लड़े तो उसमें से 7-8 जीते हुए लोग हार गए. हमारा अपना मानना है कि एनडीए को घोषी उपचुनाव में प्रत्याशी बदलना चाहिए था.. जनता मालिक है और जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकारेंगे, जो हमारे अंदर कमियां रह गई है उसे ठीक करेंगे."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे एजेंसी का दिया हवाला

राजभर जातीय के NDA प्रत्याशी को कम वोट मिलने के सवाल पर उन्होंने एक एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि "घोषी उपचुनाव में भूमिहार बिरादरी के पोल हुए 10,000 वोटो में से 48 से 49% वोट SP प्रत्याशी को तो 48 से 49 वोट प्रतिशत एनडीए को मिला. राजपूत बिरादरी के पोल हुए वोटो से लगभग 94 से 95% वोट SP के प्रत्याशी को मिला और 2 से 3% वोट एनडीए के प्रत्याशी को मिला. ब्राह्मण और अन्य का 5 हजार वोट पोल‌ हुआ था, जिसमें से 79 से 80% वोट समाजवादी के प्रत्याशी को तो 18 से 19% वोट दारा चौहान को मिला, यादव के पोल हुए 52000 वोटों में से 69 से 97% SP को तो 1 से 2 % वोट NDA को मिला."

राजभर जातीय के 83 से 90% वोट एनडीए के दारा सिंह चौहान और 7 से 10% वोट SP प्रत्याशी को मिला. चौहान के पोल हुए 24 हजार वोटों में से 20 से 21 प्रतिशत SP को तो, 79 से 80 प्रतिशत एनडीए को मिला है. बिंद-निषाद के पोल हुए 7500 वोटों में से 67 से 68% वोट एनडीए को तो 27 से 28% वोट SP को मिला. अन्य के 44 से 45% वोट SP तो 46 से 47% एनडीए प्रत्याशी दारा चौहान को मिला. जाटव दलित समाज के 35 से 36% SP और 56 से 57% वोट NDA को मिला है. धोबी-पासी अन्य जातियों के 57 से 68% वोट एनडीए प्रत्याशी दारा चौहान को तो 39 से 40% वोट समाजवादी प्रत्याशी को प्राप्त हुआ है. मुस्लिम वोटो में से 87 से 90% समाजवादी प्रत्याशी को तो 1 से 2% वोट दारा चौहान को मिला है.
ओम प्रकाश राजभर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अध्यक्ष

ओपी राजभर ने कहा कि SBSP की प्रतिदिन छोटी-बड़ी 100 चौपाल लगती थी, जिसका असर हमने नामांकन में देखा की बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सीएम और डिप्टी सीएम की जनसभा में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. अगर लोगों को वोट न देना होता तो वो अपने घरों से न निकलते.

(इनपुट-आदित्य कुमार वर्मा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×