ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलाम नबी आजाद ने हिंदुत्व विवाद पर जताई खुर्शीद से असहमति, बताया 'अतिशयोक्ति'

हिंदुत्व के "असभ्य रूप" और ISIS-बोको हराम के जिहादी इस्लाम के बीच तुलना को "तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति" कहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने सहयोगी सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) द्वारा हिंदुत्व के "असभ्य रूप" और ISIS और बोको हराम के जिहादी इस्लाम के बीच की गई तुलना को "तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति" कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार गुलाम नबी आजाद ने कहा कि "हम हिंदुत्व से एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन ISIS और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है."

गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद अयोध्या पर अपनी नई किताब ''सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स'' को लेकर विवादों में हैं.

अयोध्या फैसले पर अपनी किताब में, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि "सनातन धर्म और संतों-महात्माओं के लिए जाने जाने वाले सनातन हिंदू धर्म को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, हरेक मानदंड पर हाल के वर्षों के ISIS और बोको हराम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के समान राजनीतिक संस्करण".

सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

दिल्ली के दो वकीलों ने कथित तौर पर हिंदुत्व को बदनाम करने के आरोप में सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता वकीलों में से एक विवेक गर्ग ने शिकायत में कहा कि यह तुलना "कांग्रेस की सच्ची मानसिकता को दर्शाती है क्योंकि वे हिंदुओं के साथ कृत्रिम समानता बनाकर आईएसआईएस के कट्टरपंथी तत्वों को वैध बनाने की कोशिश करते हैं."

एक अन्य शिकायत ने इस बयान को पूरे हिंदू समुदाय के लिए "काफी उग्र और मानहानिकारक" बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×