ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्रिकर की जान को खतरा, राष्ट्रपति सुरक्षा बढ़वाएं: कांग्रेस

राफेल की फाइलें हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं कुछ लोग, इससे मनोहर पार्रिकर की जान को खतरा है: कांग्रेस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी नेता मनोहर पार्रिकर की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेटर लिखा है. बता दें कुछ दिन पहले कांग्रेस ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की थी, जिसमें गोवा सरकार के दो मंत्रियों की राफेल से संबंधित बातचीत रिकॉर्ड थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरपर्सन गिरीश चोड़नकर ने ट्विटर पर लेटर शेयर करते हुए मनोहर पार्रिकर की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की.

कांग्रेस ने लेटर में दावा किया कि कुछ लोग चाहते हैं कि राफेल डील से जु़ड़ा भ्रष्टाचार बाहर न आए. इसके लिए वे पार्रिकर के पास रखीं फाइल्स को हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं. इससे पार्रिकर की जान को खतरा है.

बता दें जिन दो मिनिस्टर की बातचीत लीक हुई थी, उसमें मनोहर पार्रिकर के पास राफेल डील से जुड़ी फाइल रखी होने का जिक्र किया गया था. इसमें गोवा के हेल्थ मिनिस्टर विश्वजीत राणे बड़ा खुलासा करते हुए सुनाई देते हैं.

राणे कहते हैं कि पिछले हफ्ते हुई गोवा कैबिनेट की एक मीटिंग में पार्रिकर ने कहा कि उनके पास राफेल डील से संबंधित एक पूरी फाइल है, जो उनके बेडरूम में पड़ी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया टेप

राहुल गांधी इस टेप को संसद में चलाना चाहते थे. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉनफ्रेंस में टेप जारी किया. ने मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि टेप में जो भी बातचीत है वो सभी ने सुनी. गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर, प्रधानमंत्री मोदी को ब्लैकमेल कर रहे हैं.

बीजेपी ने टेप की बातों को नकारते हुए कहा था कि इसे कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. वहीं पार्रिकर का कहना है कि टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस बेसब्री से तथ्यों को बदलना चाह रही है.

पढ़ें ये भी: मनोहर पर्रिकर तीन महीने बाद दफ्तर पहुंचे, लोगों को कहा शुक्रिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×