ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोहर पर्रिकर तीन महीने बाद दफ्तर पहुंचे, लोगों को कहा शुक्रिया

ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर पर्रिकर ने लोगों को कहा थैंक्यू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 3 महीने के बाद अपना इलाज कराकर अमेरिका से लौट आए हैं. शुक्रवार को पर्रिकर अपने दफ्तर पहुंचे और कामकाज संभाला. वापसे लौटते ही पर्रिकर ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑफिस जाने से पहले पर्रिकर ने पणजी से 15 किलोमीटर खंडोला गांव में देवकी कृष्ण मंदिर में अपने ईष्ट देव का आशीर्वाद भी लिया. देवकी कृष्ण पर्रिकर के कुल देवता हैं.

शुभचिंतकों का कहा शुक्रिया

पर्रिकर ने ट्वीट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कहा “अब मैं अपना काम फिर से शुरू कर रहा हूं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों का का शुक्रिया अदा करता हूं. आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की, जिससे मुझे ठीक होने में काफी सपोर्ट मिला.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले से बेहतर हैं अब पर्रिकर

पर्रिकर का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है, लेकिन अब वे काफी दुबले-पतले दिख रहे हैं. गुरुवार को डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और पुलिस महानिदेशक मुकतेश चंद्र, गोवा सरकार के अन्य अधिकारियों और राज्य बीजेपी के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वह यहां से अपने निजी आवास पर गए.

ये भी पढ़ेंं- बिहार: इफ्तार में बदले-बदले से दिखे चेहरे, बदल रहे सियासी समीकरण!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×