ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर: कारोबारी की मौत पर अखिलेश यादव - 'BJP ने एनकाउंटर कल्चर को बढ़ावा दिया'

Gorakhpur की घटना पर मायावती से लेकर प्रियंका गांधी तक ने उठाए सवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में पुलिस (Police) पर आरोप है कि उसने होटल में ठहरे एक कारोबारी के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. अब इस मामले को लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर जमकर हमलावर हैं.

तमाम राजनीतिक पार्टियां यूपी में पुलिस की गुंडागर्दी पर सवाल उठाने में जुट गईं हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी विपक्ष इस मुद्दे के जरिये यूपी सरकार पर निशाना साधने में लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने बताया शर्मनाक

बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि,

"यूपी सीएम के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा होटल में रात्रि रेड करके तीन व्यापारियों के साथ बर्बर व्यवहार व उसमें से एक की मौत अति-दुःखद व शर्मनाक घटना, जो राज्य में भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलता है. वास्तव में ऐसी घटनाओं से पूरा प्रदेश पीड़ित है. "

मायावती ने एक और ट्वीट में कहा कि,

राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को हर स्तर पर समुचित न्याय देने के साथ-साथ ऐसी अन्य जघन्य घटनाओं को भी अति-गंभीरता से लेकर इनकी पुनरावृति को रोकना सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करने की बीएसपी की मांग.
0

इस सरकार में जंगलराज- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस घटना पर यूपी सरकार पर एक ट्वीट के जरिए जमकर हमला बोला और कहा कि,

खबरों के अनुसार गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है. इस सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है और आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है.

"बीजेपी सरकार ने एनकाउंटर संस्कृति को जन्म दिया"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यूपी की बीजेपी सरकार पर खूब हमला बोला और एनकाउंटर की हिंसक संस्कृति को जन्म देने का आरोप लगाया. उन्होने ट्वीट में कहा कि,

"गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली. ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है. उप्र की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, ये उसी का दुष्परिणाम है. संलिप्त लोगों पर हत्या का मुकदमा चले और उप्र को हिंसा में धकेलने वाले इस्तीफा दें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×