ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर सीट: योगी आदित्यनाथ के लिए खुद की सीट आसान,बाकी 8 सीटों पर चुनौती क्यों?

गोरखपुर में अनुसूचित जाति का प्रभाव. मोदी लहर में भी 9 में 1 सीट बीएसपी जीत गई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश का चुनाव छठवें चरण में पहुंच चुका है. पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी मतदान है, लेकिन उनके लिए चुनौती इससे बड़ी है. 5 साल सीएम रहने के बाद उनके कंधों पर प्रदेश सहित गोरखपुर की सभी सीटों पर जीत दिलाने की भी है. ऐसे में समझते हैं कि गोरखपुर में कितनी सीटें हैं और अबकी बार क्या समीकरण बन रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर में लोकसभा की 2 गोरखपुर और बांसगांव सीट है, जबकि विधानसभा की कुल 9 सीट है, जिसमें कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर सदर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी, चौरी चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार है.

गोरखपुर में 22% एससी- मोदी लहर में भी जीता था बीएसपी उम्मीदवार

आबादी की बात करें तो गोरखपुर में 52% शहरी और 48% ग्रामीण आबादी है. 90% हिंदू आबादी के अलावा 9% मुस्लिम हैं. छठवें चरण में जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से गोरखपुर दूसरे नंबर पर है जहां अनुसूचित जाति का वोट ज्यादा है. यहां 22% एससी आबादी है.

साल 2017 में 9 में से 8 सीट बीजेपी के पास थी. इकलौती चिल्लूपार की सीट ऐसी थी जहां से बीएसपी जीती थी. यहां से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी को उतारा गया था. गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी और योगी आदित्यनाथ के बीच वर्चस्व की लड़ाई मानी जाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां से योगी लड़ रहे, वहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट अंतर से जीत हुई

साल 2017 में गोरखपुर शहर ऐसी सीट थी जहां से बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन जायसवाल को सबसे ज्यादा 27% वोटों के मार्जिन से जीत मिली थी. अबकी बार इसी सीट से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के लिए ये सबसे सेफ सीट मानी जाती है. चौरीचौरा की सीट पर भी 23% वोटों के मार्जिन से संगीता यादव ने जीत दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब 2012 में अखिलेश की सरकार बनी, तब बीएसपी ने गोरखपुर से 4 सीट जीत ली

गोरखपुर में अनुसूचित जाति का वोटर निर्णायक भूमिका में रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि साल 2012 में जब अखिलेश यादव की सरकार बनी थी, तब बीएसपी यहां से 9 में से 4 सीट जीत गई थी. चौरीचौरा सीट पर सबसे ज्यादा 12% वोट के अंतर से जीती थी. इसके अलावा चिल्लूपार, बांसगांव और सहजनवा सीट है.

2012 के नतीजों से एक अंदाजा ये भी लगता है कि शहर के तुलना में गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी कुछ कमजोर है. हालांकि 2012 में बीजेपी ने गोरखपुर शहर, ग्रामीण और खजनी सीट अपने नाम की थी. तब भी गोरखपुर शहर से 28% वोटों के अंतर से जीत हुई थी. कैम्पियरगंज से कांग्रेस और पिपराइच से एसपी की जीत हुई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सदर सीट पर चुनौती मिल रही है?

एक लाइन में जवाब है नहीं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार हैं. उनके सामने एसपी ने उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है. उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. साल 2018 में गोरखपुर लोकसभा का उपचुनाव भी लड़े थे. हालांकि 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को मैदान में उतारा गया. मैदान में चंद्रशेखर आजाद रावण भी हैं.

गोरखपुर सदर सीट पर करीब 4.50 लाख वोटर हैं, जिसमें कायस्थ वोटर की संख्या ज्यादा है. करीब 95 हजार कायस्थ, 55 हजार ब्राह्मण, 50 हजार मुस्लिम, 25 हजार क्षत्रिय, 45 हजार वैश्य, 25 हजार निषाद, 25 हजार यादव और 20 हजार दलित वोटर हैं. पंजाबी, सिंधी और सैनी मिलाकर करीब 30 हजार होंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ के सामने शुभावती शुक्ला की पत्नी मैदान में हैं. उनके पति बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं. रैलियों में शुभावती शुक्ला आरोप लगा रही हैं कि पति के निधन के बाद बीजेपी के किसी नेता ने उनके परिवार का हाल चाल नहीं लिया. ऐसे में लोगों में उन्हें लेकर एक सहानुभूति जरूर है, लेकिन गोरखपुर सदर सीट पर जब योगी किसी लड़ाते थे तब 28% मार्जिन से जीते थे, अब वे खुद मैदान में हैं ऐसे में उनके हार की उम्मीद कम ही है, लेकिन चुनौती बाकी की 8 सीटों पर है जहां बीएसपी और एसपी चुनौती खड़ी कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×