गुजरात (Gujarat Election) में 1 और 5 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों (BJP Star Campaigner) की टीम मैदान में उतार दिया है. इसमें प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक शामिल हैं. लिस्ट में 4 महिलाओं के नाम हैं और उसमें गुजराती की 2 महिलाएं हैं.
स्टार प्रचारकों में कौन-कौन शामिल?
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा और स्मृति ईरानी शामिल किए गए हैं. इसी लिस्ट में गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का भी नाम हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर भी पार्टी ने भरोसा करते हुए स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. इन दोनों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
भोजपुरी गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, अभिनेता-राजनेता रवि किशन और गायक-राजनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी इसमें शामिल हैं.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सिर्फ 4 महिलाएं
एक से एक धुरंधरों से सजी बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों में 4 महिला प्रचारकों को शामिल किया है. इसमें गुजरात से 2 महिला प्रचारक हैं. महिला प्रचारकों में स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी के अलावा गुजरात से भारतीबेन शियल और पूनमबेन मादाम का नाम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)