ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat CM oath: गुजरात के CM बने भूपेंद्र पटेल, 16 मंत्रियों ने भी लिया शपथ

Gujarat CM Oath: शपथ समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत के बाद सरकार की औपचारिक शुरूआत हो गई है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel CM) ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली है.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल और तमाम मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस शपथ समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस-किस ने ली शपथ?

स्नैपशॉट

शपथ लेने वाले मंत्रियों में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और बलवंत सिंह राजपूत, कुवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, अर्शोत्तम सोलंकी, बचूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपती शामिल हैं.

गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी शासित प्रदेशों और उसके गंठबंधन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे.

इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के बसवराज बोम्मई, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं.

200 साधु पहुंचे

शपथ ग्रहण समारोह में मंच को तीन हिस्सों में बांटा गया. बीच वाले स्टेज पर भूपेंद्र पटेल ने शपथ ग्रहण किया. इसके दाएं ओर बने मंच पर पीएम मोदी और तमाम VVIP गेस्ट दिखाई दिए. जबकि खास बात ये रही कि समारोह में 200 साधुओं को भी न्योता दिया गया था. बाई ओर बने स्टेज पर इस साधुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी.

घाटलोदिया सीट से चुनाव जीते थे भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोदिया सीट से चुनाव जीतकर आए हैं. नतीजों में भूपेंद्र पटेल को 2,13,530 वोट मिले. ये इस सीट का कुल 83 प्रतिशत वोट है. कांग्रेस के अमी याग्निक यहां दूसरे नंबर पर थे जिन्हें सिर्फ 21267 वोट ही मिले.

आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले गुजरात में इतनी सीटें किसी पार्टी के खाते में नहीं आई थी. बीजेपी ने इस 53 फीसदी वोट भी हासिल किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×