ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात-हिमाचल के Exit Poll ने बढ़ाई AAP और कांग्रेस के दिल की धड़कन

News X-Jan Ki Baat Exit Polls में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी शोर थम चुका है और अब नेताओं के दिलों की धड़कन बढ़ गई है. गुजरात में 5 दिसंबर को मतदान का आखिरी दिन था. वोटिंग तो खत्म हो गई और नतीजों से पहले अब एग्जिट पोल की बारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार थी और दोनों ही राज्यों में इस बार भी बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद लंबे-लंबे रोड-शो करके पार्टी के लिए वोट मांगे. बीजेपी को एग्जिट पोल में इसका फायदा मिलता भी नजर आ रहा है.

न्यूज एक्स-जन की बात सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. इस सर्वे को मानें तो बीजेपी दोनों ही राज्यों में अपनी सरकार बना सकती है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए स्थिती चिंताजनक है.

गुजरात में बीजेपी मार सकती है बाजी!

गुजरात- गुजरात में सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 117 से 140 सीटों पर जीत मिल सकती है. जबि कांग्रेस 35-51 और आम आदमी पार्टी 6-13 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. अन्य के खाते में 1-2 सीटें आने की संभावना है. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 सीट है, ऐसे में बीजेपी यहां आसानी से सरकार बनाती नजर आ रही है.
News X-Jan Ki Baat  Exit Polls में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

 गुजरात एग्जिट पोल

क्विंट हिंदी

हिमाचल में किसका पलड़ा भारी?

न्यूज एक्स- जन की बात सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को जीत के लिए 35 सीटों की जरूरत है. कांग्रेस ने कड़ा टक्कर जरूर दी लेकिन अंत में बाजी बीजेपी ही मारती नजर आ रही है.

News X-Jan Ki Baat  Exit Polls में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल

क्विंट हिंदी

सर्व में, बीजेपी को 32 से 40 जबकि कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी के लिए स्थिती सबसे ज्यादा चिंताजनक है. हिमाचल में AAP को कोई सीट मिलती नजर नहीं आ रही है. अन्य के खाते में 1-2 सीट जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे तो 8 दिसंबर को ही आएंगे और उसी दिन हार जीत का पता चलेगा, लेकिन एग्जिट पोल से कम से कम एक संकेत जरूर मिलता है. 8 दिसंबर को नतीजों की जानकारी के साथ-साथ विश्लेषणात्मक चुनावी कवरेज आप क्विंट हिंदी पर दिन भर देख पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×