ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid Case) को लेकर सियासत गर्म है. समाजवादी पार्टी (एसपी) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. आजमगढ़ (Azamgarh) में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जानबूझकर लोगों के बीच में डर पैदा किया जा रहा है.
अखिलेश ने कहा कि, "खासकर के मुसलमान भाइयों के बीच में डर पैदा हो, इसलिए ये (बीजेपी) इस तरह का काम कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के तमाम फैसले हैं जिसमें यह कहा गया है कि पुरानी चीजों में छेड़खानी नहीं हो सकती है. क्या उन क्या उन कानून को भी बीजेपी नहीं मानेगी?"
अखिलेश यादव की कोर्ट से अपील
इस मामले में कोर्ट से अपील करते हुए एसपी सुप्रीमो ने कहा कि, "मैं कोर्ट से भी अपील करूंगा कि कोई ऐसा काम ना हो, कोई ऐसा फैसला न हो, जिससे खाई पैदा हो." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग बैठे हैं जो खाई पैदा करना चाहते हैं.
गुरुवार को आएगा कोर्ट का फैसला
ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid Case) को लेकर कोर्ट में बुधवार को 135 मिनट सुनवाई चली. कोर्ट में आज सुनवाई का 5वां दिन था. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने मामला सुरक्षित रख लिया. अब इस मामले में कोर्ट गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद अपना फैसला सुनाएगा.
ज्ञानवापी मामले में गुरुवार दोपहर 12 बजे अदालत अपना फैसला सुनाएगा. बता दें, काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर विवाद में मंगलवार को भी सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)