ADVERTISEMENTREMOVE AD

करनाल में अब सरकार बनाम किसान, अनिल विज की चेतावनी- किसानों पर भी जांच की आंच

खट्टर सरकार और किसान तकरार के बाच हरियाणा में गन्ने के दाम में 12 रुपये की वृद्धि

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा का करनाल (Karnal) जिला किसान आंदोलन का नया केंद्र बनता जा रहा है. मिनी सचिवायल के बाहर पिछले तीन दिनों से जारी प्रदर्शन में किसान राज्य सरकार के सामने SDM आयुष सिन्हा को सस्पेंड करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. किसान बनाम खट्टर सरकार के तकरार में बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. ऐसे में राज्य के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी के कहने पर किसी को फांसी नहीं चढ़ा सकते. अगर करनाल एपिसोड की जांच हुई तो अधिकारी, किसान या किसान नेता, जो भी दोषी पाया गया उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खट्टर सरकार और किसानों के बीच पिछले महीने करनाल में हुए लाठी चार्ज के बाद गतिरोध और बढ़ गया है. किसानों का दावा है कि प्रशासन के लाठीचार्ज में एक व्यक्ति - सुशील काजला की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य घायल हो गए. किसानों ने प्रशासन के सामने दूसरी मांग रखी है कि मृतक किसान के परिजनों को राज्य सरकार मुआवजा दे.

हालांकि हरियाणा पुलिस ने मौत के दावों को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है. बता दें कि राज्य सरकार ने SDM आयुष सिन्हा का ट्रासंफर दूसरे विभाग में कर दिया गया है, लेकिन किसानों का कहना है कि "SDM का ट्रांसफर करना कोई सजा नहीं है.

करनाल में स्थायी विरोध स्थल?

9 सितंबर को विरोध कर रहे किसानों ने कहा कि उन्हें करनाल में एक स्थायी विरोध स्थल रखना पड़ सकता है, क्योंकि राज्य सरकार के साथ लगातार दूसरे दिन की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "हम यहां सिंघु और टिकरी बॉर्डर जैसा स्थायी विरोध कर सकते हैं"
0

दबाव के बीच हरियाणा में गन्ने के दाम में 12 रुपये की बढ़ोतरी

किसानों का कड़ा विरोध झेल रही खट्टर सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने की कोशिश की है. राज्य सरकार ने 9 सितंबर को शुगरफेड की बैठक में गन्ने के दाम में 12 रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है. वृद्धि के बाद राज्य में अब गन्ने की कीमत 362 रुपये प्रति क्विंटल होगी. ये जानकारी कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी. इस बैठक में सहकारिता मंत्री बनवारीलाल भी मौजूद रहे.

इस फैसले के साथ खट्टर सरकार ने अपनी पीठ थपथपानी भी शुरू कर दी है. खट्टर सरकार का कहना है कि किसानों को ठीक उसी तरह हरियाणा के सीएम को भी लड्डू खिलाने चाहिए, जिस तरह पंजाब के सीएम को खिलाए गए. बता दें कि पंजाब ने भी गन्ने के दाम बढ़ाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×