ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में नायब सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट, जानिए विधानसभा का पूरा नंबर गेम?

Haryana Politics: राज्य में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन भी टूट गया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि नंबर गेम में कौन, कितना आगे है?

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) का मुख्यमंत्री बनने के साथ ही नायब सिंह सैनी के सामने फ्लोर टेस्ट की सबसे बड़ी परीक्षा है. बुधवार, 13 मार्च को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना है. बता दें कि इससे एक दिन पहले ही अचानक मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके कुछ घंटों बाद ही नायब सिंह सैनी ने नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली थी. इसी के साथ राज्य में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन भी टूट गया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि नंबर गेम में कौन, कितना आगे है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नंबर गेम क्या कहता है?

हरियाणा विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, राज्य की 90 विधानसभा सीटों से सबसे अधिक विधायक बीजेपी के पास है. जबकि दूसरे नंबर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी है. निर्दलीय विधायक भी राज्य में एक मजबूत कड़ी हैं.

मौजूदा डेटा का अनुसार, बीजेपी के 41, कांग्रेस के 30, जेजेपी के 10, हरियाणा लोकहित पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के 1-1 विधायक हैं जबकि सात विधायक निर्दलीय हैं. राज्य में बहुमत का जादूई आंकड़ा 46 है.

बीजेपी को 48 विधायकों का समर्थन

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 सदस्य हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है. इस तरह से बीजेपी मैजिक नंबर से दो अंक आगे दिख रही है. इसके साथ ही कहा जा सकता है कि सीएम सैनी आसानी से विधानसभा में बहुमत हासिल कर लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×