ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM बोले-कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की बात से भ्रम फैलाया जा रहा

कर्नाटक विधानसभा के चुनावी मुकाबले में उतरने वाले बीजेपी उम्मीदवारों से पीएम ने नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए की बातचीत

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की किसी भी संभावना से इनकार किया है. मोदी ने आरोप लगाया कि त्रिशंकु विधानसभा के बारे में माहौल बनाया जाना सिर्फ कांग्रेस के शुभचिंतकों का प्रचार है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहने वाले लोगों को भ्रमित करने के लिए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक विधानसभा के 12 मई को होने वाले चुनावी मुकाबले में उतरने वाले बीजेपी उम्मीदवारों से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि राज्य के समूचे विकास के लिए एक पूर्ण बहुमत की सरकार जरूरी है.

“कर्नाटक के लोगों ने राज्य में बदलाव का निर्णय लिया है, लेकिन कांग्रेस के शुभचिंतकों की ओर से एक झूठ फैलाया जा रहा है. वे कांग्रेस के जरिए अपनी इच्छा पूरी करना चाहते हैं. इसलिए कह रहे हैं कि इस बार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होगी. ये कुछ नहीं, बल्कि बदलाव चाहने वाले लोगों को भड़काने की साजिश है.”
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री  

'कर्नाटक के लोग विकास चाहते हैं'

उन्होंने कहा, "केंद्र में 30 सालों के बाद हमें पूर्ण बहुमत की सरकार मिली और हमें फैसले लेने में नीतिगत अक्षमता से मुक्ति मिली और वैश्विक स्तर पर देश को सम्मान बढ़ा."

उन्होंने कहा, "वे लोग साजिश रच रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक के लोग दिल्ली के साथ हाथ मिलाकर विकास चाहते हैं. वे केंद्र सरकार के 2022 तक न्यू इंडिया के संकल्प में योगदान देना चाहते हैं."

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ, धन-बल, जातीयता और भाई-भतीजावाद के आधार पर चुनाव लड़ते हैं. वे समाज को जाति के जहर के नाम पर बांटने की कोशिश में हैं. बीजेपी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को मानती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीए सरकार से की तुलना

पार्टी कैडर से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्व यूपीए सरकार और बीजेपी सरकार द्वारा कर्नाटक के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन का एक पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया. उन्होंने अन्य योजनाओं के साथ तुलना करते हुए कहा, "कर्नाटक में 14,000 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य प्रक्रिया में है. हमने चार सालों में कर्नाटक में 1,750 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया है, जबकि यूपीए ने सिर्फ इसका आधा निर्माण किया था."

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिद्धारमैया की अगुवाई वाली कर्नाटक सरकार अगर संकीर्ण राजनीति में शामिल नहीं रही होती और पूरा सहयोग दिया होता, तो राज्य का इससे बेहतर विकास हो सकता था.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: 40 स्टार प्रचारकों के साथ BJP उतरेगी मैदान में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×