ADVERTISEMENTREMOVE AD

SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ गृह मंत्रालय ने जारी किया लुकआउट नोटिस

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मजीठिया के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार, 22 दिसंबर को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ एक ड्रग मामले में एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.

पंजाब के एक पूर्व मंत्री और पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल के बहनोई मजीठिया के खिलाफ मंगलवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन पर नशीली दवाओं के वितरण या बिक्री के फाइनेंस और तस्करी के लिए आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है.

सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि यह मामला ड्रग माफिया के खिलाफ सिर्फ एक कदम है."

"यह उन सभी ताकतवर लोगों के मुंह पर एक तमाचा है जो पंजाब की आत्मा के मुद्दों पर वर्षों तक सोते रहे"
नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब कांग्रेस प्रमुख

SAD सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल ने मामले के दर्ज होने को 'राजनीतिक बदले का सबसे खराब उदाहरण' करार दिया. उन्होंने मुक्तसर शहर में मीडिया से कहा, "हम इस तरह के प्रतिशोध के बारे में अपने डर को हवा दे रहे हैं. हम अन्याय से लड़ेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×