ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभय चौटाला ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, किसानों का समर्थन

लगातार तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रही है INLD 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसानों के समर्थन में लगातार बोलते आए INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने अब हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले चौटाला ने किसानों के ही समर्थन में राज्य विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता पद से इस्तीफा दिया था. जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. चौटाला लगातार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के समर्थन में किया था निकाय चुनावों का बहिष्कार

इंडियन नेशनल लोक दल लगातार केंद्र के तीनों कानूनों का विरोध कर रही है. हरियाणा के किसानों के समर्थन में इससे पहले भी पार्टी नेताओं ने आवाज उठाई. पार्टी नेता अभय चौटाला ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, खट्टर सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. इसके चलते आईएनएलडी ने हरियाणा निगर निगम चुनावों का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×