ADVERTISEMENTREMOVE AD

नड्डा बोले, आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर के लोग ज्यादा खुश 

नड्डा ने कहा कि बीजेपी यहां सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा है कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर के लोग ज्यादा खुश हैं. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नड्डा ने कहा कि पिछले पांच साल में बिहार ने काफी तरक्की की है क्योंकि इस दौरान इसे नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलता रहा. नड्डा ने कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे जे.पी. नड्डा ने शनिवार को कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनावी रणनीति तय की. नड्डा ने कहा कि विधानसभा का चुनाव पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी.ऐसे में पार्टी के नेताओं को एनडीए के सहयोगी जेडी (यू) और लोक जनशक्ति पार्टी साथ तालमेल बिठा कर चुनावी तैयारियों में जुटना होगा. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोेली मारो.. और शाहीन बाग जैसे उत्तेजक नारे लगाने से बचने की सलाह दी.

नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक में चुनावी मौसम में किसी तरह की उग्र बयानबाजी से बचने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेशस्तरीय इकाई यह सुनिश्चित करे कि कोई नेता ऐसा बयान न दें जिससे गठबंधन पर किसी तरह की आंच आए.

यहां राजकीय अतिथिशाला में दोपहर करीब दो बजे से हुई कोर कमेटी की बैठक में नड्डा के साथ बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नड्डा ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए पांच 'क' यानी कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और कार्यालय की जरूरत होती है. खुशी की बात है कि पार्टी आज सभी मामलों में मजबूत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में जहां विपक्षी दलों के बीच नेतृत्व को लेकर रस्साकशी चल रही है वहीं बीजेपी और जेडी (यू) चुनाव तैयारियों को लेकर खासे गंभीर हैं. आरजेडी को छोड़ कर सभी विपक्षी पार्टियां शरद यादव को सीएम चेहरा बनाना चाहते हैं. हालांकि आरजेडी को इस बात के संकेत दिए जा रहे हैं कि वह तेजस्वी यादव को विपक्ष का नेतृत्व देना चाहती है. इस बारे में लालू यादव से भी बात हुई है. लेकिन वह तेजस्वी को ही विपक्ष का नेतृत्व देने के पक्ष में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×