ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

कोलकाता: अंदर घुसने में नाकाम ABVP छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन

जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो पर हमले के बाद हंगामा जारी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में ABVP छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया है. यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर घुसने में नाकाम होने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद दिया. छात्र कोलकाता के गोलपार्क से यूनिवर्सिटी कैंपस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बीच में ही उन्हें रोक लिया. पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प भी हुई थी. पूरा हंगामा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हुए हमले के विरोध में शुरू हुआ था.

बीजेपी और एबीवीपी का कहना है कि छात्र संगठन एसएफआई के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री सुप्रियो के साथ मारपीट की. वहीं लेफ्ट छात्र संगठनों का कहना है कि हमें यूनिवर्सिटी में शिक्षा चाहिए धर्म की राजनीति नहीं.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा.

6:48 PM , 23 Sep

कथित बाल खींचने वाले छात्र ने कहा- माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता

यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो के कथित बाल खींचने वाले छात्र ने सोमवार, 23 सितंबर को मंत्री से माफी मांगने से मना कर दिया. छात्र ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर बीजेपी सांसद के बाल नहीं खींचे, इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:44 PM , 23 Sep

एबीवीपी छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन

जादवपुर यूनिवर्सिटी में अंदर जाने में नाकाम एबीवीपी प्रदर्शनकारियों ने परिसर के बाहर बैठकर अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.

2:53 PM , 23 Sep

ममता बोलीं- लोकतंत्र मे प्रोटेस्ट जरूरी

कोलकाता में एबीवीपी के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी का बयान आया है. ममता ने कहा कि मैं मानती हूं लोकतंत्र में प्रोटेस्ट जरूरी है. जिस दिन प्रोटेस्ट अपनी अहमियत खो देगा उस दिन भारत-भारत बनना बंद हो जाएगा. बंगाल में अभी भी लोकतंत्र है, लेकिन कुछ जगहों पर लोकतंत्र नहीं है. हमने देखा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में क्या हुआ था.

2:35 PM , 23 Sep

जादवपुर यूनिवर्सिटी के बाहर हंगामा शुरू

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो के साथ हुई झड़प के बाद अब एबीवीपी छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एबीवीपी छात्र यूनिवर्सिटी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने बीच में बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक लिया है. पुलिस के रोके जाने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और पत्थरबाजी भी हुई है. छात्रों ने पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की.

  • 01/03
  • 02/03
  • 03/03
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Sep 2019, 3:56 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×