ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार पर यशवंत सिन्हा के हमले का बेटे जयंत ने दिया जवाब

यशवंत सिन्हा के इस लेख के बाद जयंत सिन्हा ने जवाबी लेख लिखा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर जो सवाल उठाए थे, उसका जवाब देने के लिए खुद उनके बेटे जयंत सिन्हा मैदान में उतर आए हैं. मोदी सरकार में सिविल एविएशन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एक लेख के जरिए अपने पिता के सवालों का जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टाइम्स ऑफ इंडिया’ में अपने लेख में जयंत सिन्हा ने कहा है कि हमारी सरकार एक मजबूत अर्थव्यवस्था बना रही है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा. हम अभी संरचनात्मक सुधार पर काम कर रहे हैं. ऐसे में एक या दो क्वॉर्टर के आंकड़ों के आधार पर कोई राय नहीं बनाई जानी चाहिए. 

यशवंत सिन्हा ने उठाए थे सरकार पर सवाल

बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए एक लेख लिखा था. इंडियन एक्सप्रेस में छपे अपने लेख में उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा था- 'मौजूदा समय में न तो विकास तेज हो रहा है और न ही नौकरी मिल रही है. वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था का जो हाल किया है, उस पर अगर अब भी चुप रहा, तो ये नागरिक कर्तव्यों से पीछे हटना होगा. मुझे यह भी मालूम है कि जो मैं कहने जा रहा हूं बीजेपी के ज्यादातर लोगों की यही राय है, पर वो डर के कारण बोल नहीं पा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें-

यशवंत सिन्हा का अरुण जेटली पर वार, कहा- न विकास है, न नौकरी

जयंत का जवाब

  • यशवंत सिन्हा के इस लेख के बाद जयंत सिन्हा ने जवाबी लेख लिखा है. जयंत का मानना है कि सरकार जो बदलाव कर रही है, वह न्यू इंडिया की जरूरत हैं, जो नई इकनॉमी तैयार हो रही है वह ज्यादा ट्रांसपेरेंट होगी, जिसमें लाखों लोगों को जॉब मिलेगी.
  • जीएसटी और नोटबंदी पर सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा- 'जीएसटी, नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा गेमचेंजिंग कोशिशें हैं और इसका असर लंबे समय में दिखेगा. जो लोग बिना टैक्स दिए कारोबार कर रहे थे, वो अब टैक्स के दायरे में लाए जा रहे हैं. आने वाले समय में टैक्स से आय बढ़ेगी, अर्थव्यवस्था में पैसा आएगा और जीडीपी भी बढ़ जाएगी.
  • जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार के दूसरे प्रोजेक्ट्स के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि 2018 तक देश के सभी गांवों में बिजली सप्लाई हो जाए.
  • एफडीआई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. FY2014 में FBI 36 बिलियन डॉलर थी, जो FY2017 में 60 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×