ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand: ED के सामने पेश नहीं हुए हेमंत सोरेन, कहा- गुनाह किया तो गिरफ्तार करो

Hemant Soren ने कहा- आदिवासी के खिलाफ साजिश"

छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अवैध खनन मामले में 3 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने ईडी के समन को 'एक आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करने की साजिश' का हिस्सा बताया. इसके अलावा सीएम सोरेन ने केंद्र पर निशाना साधा है और कई सवाल उठाए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईडी का समन: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. ईडी के कार्यालय में पेश होने के बजाय सीएम सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं को अपने घर के बाहर संबोधित किया.

हेमंत सोरेन ने क्या कहा?

हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी लोकतांत्रित रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल कर रही है. मैं ईडी और सीबीआई से नहीं डरता. इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

हमें पूछताछ के लिए ना बुलाओ, बल्कि मुझे गिरफ्तार करो. आखिर मैंने कौन सा गुनाह किया, अगर उन्हें लगता है कि मैंने गुनाह किया तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता. आखिर पूछताछ का क्या मतलब क्या है. जेएमएम के कार्यकर्ताओं को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है.
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध में व्यस्त होकर भगोड़े व्यापारियों को मुक्त होने देने का आरोप लगाया.

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि विपक्ष मुझे जेल भेजने की साजिश कर रहा है लेकिन वह जान लें कि अगर जेल भरो अभियान की शुरुआत जेएमएम करेगा, तो कितने लोग बाहर निकलेंगे, उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं होगी.

तीन हफ्ते का वक्त: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को भेजे गए जवाब में तीन हफ्ते का वक्त मांगा गया है. उन्होंने ईडी के नाम लिखे पत्र में कहा कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम की वजह से आज नहीं पेश हो पाने की बात कही है और वक्त मांगा है.

हेमंत सोरेन पर क्या आरोप लगे हैं?

प्रवर्तन निदेशालय सीएम सोरेन पर "कोयला खनन घोटाले" में धन के शोधन का आरोप लगाया है.

ईडी का दावा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अवैध खनन में संलिप्तता को लेकर साक्ष्य मिले हैं. ईडी ने कोर्ट में दिए शिकायत में रवि केजरीवाल के बयान में आए तथ्यों को सही पाने की बात कही थी. रवि केजरीवाल ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहने पर संताल परगना में हुए अवैध पत्थर व बालू तस्करी का पैसा पंकज मिश्रा के जरिए प्रेम प्रकाश को भेजा जाता था. इसके बाद यह पैसा निवेश के लिए अमित अग्रवाल को भेजा जाता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×