ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी नड्डा की ताजपोशी, बने बीजेपी के नए अध्यक्ष

साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेपी नड्डा आज बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. जेपी नड्डा की अगले तीन साल के लिए अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी हो गई है. जेपी नड्डा निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. नड्डा के खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया. गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नड्डा के नाम का प्रस्ताव रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेपी नड्डा ने आज बीजेपी अध्यक्ष का चार्ज संभाला
नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह का साढ़े पांच साल से ज्यादा का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. बता दें कि अमित शाह के अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी ने कई राज्यों और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अमित शाह कार्यकाल बीजेपी के लिए चुनावों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ रहा.

जेपी नड्डा पहली बार 1993 में बिलासपुर से विधायक चुने गए. इसके बाद 1998 से 2003 और 2007 से 2012 तक बिलासपुर सदर से नड्डा विधायक चुने गए. इस बीच 1998 से 2003 तक वह हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. साथ ही 2008 से 2010 तक की हिमाचल में धूमल सरकार में जेपी नड्डा को वन और पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी का मंत्री बनाया गया. साल 2012 में नड्डा हिमाचल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने.

ये भी पढ़ें- BJP के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार करने हैं चुनौतियों के ये पहाड़

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×