ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक ने कहा, बार-बार आऊंगा मध्य प्रदेश, है हिम्मत तो रोक लें 

हार्दिक ने कहा वह मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाटीदार नेता और नव निर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने सोमवार को कहा कि वह मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे. भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये हार्दिक ने मीडिया से कहा कि वे इन विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहेंगे और बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा हार्दिक ने

हमेशा की तरह यहां भी हार्दिक बीजेपी के खिलाफ तीखे तेवरों में बोलते हुए नजर आये. बीजेपी और इससे जुड़े संगठनों का नाम लिए बगैर हार्दिक ने कहा- "जो हिन्दू और मुसलमान की राजनीति करते हैं, देश को तोड़ने की बात करते हैं, उसे वह लोग जातिवाद नहीं कहते. उसे वह लोग राष्ट्रवाद कहते हैं. हार्दिक ने राज्य सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा-

‘‘मैं मध्यप्रदेश में बार-बार आऊंगा. किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाये. मेरा मध्यप्रदेश में आना किसी को पसंद न आये, तो न आये, लेकिन यहां पर आकर किसानों की भी बात करूंगा, रोजगार और युवाओं को अच्छी शिक्षा की भी बात करूंगा.”
हार्दिक पटेल

शिवराज की आलोचना की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए हार्दिक ने कहा कि, ‘‘मामा (चौहान) बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं. यह मामा लेने वाला है, कुछ देने वाले नहीं है. मध्यप्रदेश में चुपचाप भ्रष्टाचार चलता है. प्रदेश के अंदर किसानों पर पिछले साल मंदसौर गोलीकांड हुआ और बड़े पैमाने पर व्यापमं घोटाला हुआ. मैं मध्यप्रदेश में मुख्य रूप से व्यापमं घोटाला, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने और सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश के बाद भी 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण क्यों नहीं हो रहा है. इन तीन मुद्दों पर मैं बार-बार बात करता रहूंगा."

पीएनबी घोटाले से जुड़े एक सवाल पर हार्दिक ने तंज कसते हुए कहा कि नीरव मोदी और विजय माल्या जिस तरह भाग गये, उससे लगता है कि भाजपा का कालाधन लाकर प्रत्येक भारतीय को 15 लाख रूपये देने की वादा तो दूर. अब लोगों को अपने खाते से देने पड़ेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने दो टूक कहा कि, "मैं हिन्दुस्तानी से मिल रहा हूं, आतंकवादी से नहीं मिल रहा हूं.''

(इनपुट : भाषा)

विडियो देखें - मुंबई में बोले हार्दिक, ‘संविधान से मजाक बर्दाश्त नहीं’

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×