ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल्याणपुर सीट: खुशी दुबे की बहन चुनाव मैदान में है, कम वोटिंग क्या संकेत दे रहे?

kalyanpur seat:साल 1977 से लेकर 2022 तक सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ, जब मतदान 50% से ज्यादा हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के थर्ड फेज में 16 जिलों की 59 सीटों पर 61% मतदान हुआ. कानपुर की कल्याणपुर सीट (Kalyanpur Seat) पर सबसे कम 50% वोट पड़े. मतदान से पहले ये सीट काफी सुर्खियों में थी. यहां से खुशी दुबे (Khushi Dubey) की बहन नेहा तिवारी कांग्रेस के टिकट से मैदान में थी. ऐसे में समझते हैं कि कम वोटिंग का क्या मतलब है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने खुशी दुबे की बहन को क्यों दियाा टिकट?

बिकरू कांड भला कौन भूल सकता है. कानपुर में ही पूरी वारदात हुई, जिसके बाद विकास दुबे और उसके शॉर्प शूटर अमर दुबे का एनकाउंट हुआ. अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे जेल में है. कांग्रेस ने खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी को टिकट दिया था.

बीएसपी लगातार कहती आ रही है कि ब्राह्राण होने की वजह से खुशी दुबे को जेल में बंद किया गया है. यानी पूरा खेल ब्राह्मण वोटर को अपनी तरफ खींचने का था. इसमें कांग्रेस और बीएसपी को कुछ न कुछ फायदा मिलने की उम्मीद थी. कल्याणपुर सीट पर ओबीसी और ब्राह्मण वोटर की संख्या ज्यादा है. ओबीसी करीब 35% है तो ब्राह्मण 28%. दलित वोटर की संख्या करीब 8% हैं

क्या मतदान में दिखा विकास दुबे एनकाउंटर का असर?

पिछले दो फेज के चुनावों की तरह तीसरे फेज में भी शहर में कम मतदान हुआ. कानपुर नगर में सिर्फ 56% वोट पड़े. कल्याणपुर सीट इसी में से एक है. जहां 50% मतदान हुआ. हालांकि इस सीट पर हर बार ऐसा ही वोट पड़ता रहा है. साल 2002 में तो 33% मतदान हुआ था. लेकिन अबकी बार कयास लगाए जा रहे थे कि खुशी दुबे को जेल भेजे जाने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा चुनाव में दिखेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

45 साल में सिर्फ 3 बार 50% से ज्यादा मतदान हुआ

कानपुर नगर की कल्याणपुर सीट शहर से लगी हुई है. यहीं पर छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी है. हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी है. आईआईटी संस्थान है. लेकिन मतदान के मामले में ये बहुत पीछे है. साल 1977 से लेकर 2022 तक सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ, जब मतदान 50% से ज्यादा हुआ. साल 1993 में 53%, 2017 में 53.2% और 2022 में 50% वोट पड़े.

कल्याणपुर सीट से 5 बार से प्रेम लता कटियार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतती रही है. साल 2012 में सतीश कुमार निगम ने एसपी के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन 2017 में प्रेम लता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अबकी बार के विधानसभा चुनाव में गांव की तुलना में शहरी क्षेत्रों में कम मतदान हो रहा है. ये ट्रेंड पहले, दूसरे और तीसरे फेज में देखने को मिला. आमतौर पर शहरी वोटर बीजेपी का माना जाता है, लेकिन वोटिंग प्रतिशत को देखकर लगता है कि शायद अबकी बार बीजेपी को लेकर शहरी वोटर में कम उत्साह है. इसी वजह से वह वोट डालने के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहा है. ये बीजेपी के लिए चिंता की बात हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×