एक्टर से राजनेता बने दक्षिण भारत के दो हस्तियों (रजनीकांत और कमल हासन) ने रविवार को चेन्नई में एक-दूसरे से मुलाकात की. कमल हासन ने रजनीकांत की पार्टी के साथ एलायंस होने के बारे में पूछने पर समय पर बात टाल दी. उन्होंने कहा, "इस बारे में तो सिर्फ समय ही बताएगा."
रजनीकांत से मुलाकात के बाद कमल हासन बोले, "हमारी मुलाकात कोई राजनीतिक नहीं, सिर्फ औपचारिक थी. मैं उन्हें अपने राजनीतिक टूर के बारे में जानकारी देने आया था. उन्होंने मुझे इस सफर के लिए शुभकामनाएं दी."
रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कमल हासन तमिलनाडु के लोगों की सेवा करना चाहते हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सफलता हासिल हो.”
कमल हासन की तारीफ करते हुए रजनीकांत बोले, “उन्होंने पैसे कमाने या नाम कमाने के लिए राजनीति में एंट्री नहीं ली है. वह सिर्फ राज्य के लोगों की सेवा करना चाहते हैं.”
रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी
साल 2017 के अंत में तमिलनाडु के सुपरस्टार रजनीकांत ने एक राजनीतिक पार्टी का गठन करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि उनका राजनीति में एंट्री समय की जरूरत है. रजनीकांत ने 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का बात कही थी.
रजनीकांत ने भी कहा था कि सत्ता में आने के तीन सालों के अंदर यदि उनकी पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाती है तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे.
कमल हासन 21 फरवरी को करेंगे पार्टी के नाम का ऐलान!
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने पिछले महीने जनवरी में आगामी 21 फरवरी को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करने की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने इसी दिन से अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए पूरे राज्य में यात्रा की शुरू करने की भी बात कही थी. कमल हासन अपने होम टाउन रामानाथपुरम से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद कई चरणों में अपनी यात्रा पूरी करेंगे. रामानाथपुरम से वह मदुरै, डिंडिगुल और शिवगंगा जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कमल हासन 21 फरवरी को करेंगे अपनी पार्टी के नाम का ऐलान
( क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)