ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कमलनाथ ने बताया है वह कांग्रेसी थे, हैं और रहेंगे": BJP में जाने की अटकलों के बीच पार्टी

जीतू पटवारी ने कहा, ''मैंने कमलनाथ से बात की है और उन्होंने मुझे बताया कि ये सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं और वह कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे.''

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और बेटे नकुल के पार्टी से बाहर होने की अटकलें कुछ दिनों से लगातार चल रही हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार, 18 फरवरी को कहा कि कमलनाथ ने उन्हें बताया है कि वह हमेशा कांग्रेसी नेता थे, हैं और आगे भी रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीतू पटवारी ने क्या कहा?

जीतू पटवारी ने कहा, ''मैंने पूर्व सीएम कमल नाथ से बात की है और उन्होंने मुझसे बताया कि ये सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं और वह कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे.''

जीतू पटवारी ने PTI से बात करते हुए कहा, "एक बार फिर से जाहिर हुआ कि बीजेपी किस तरह से मीडिया को दुरूपयोग कर के किसी की आस्था पर सवाल खड़ा करती है." उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ जी से मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो भी जिस तरह की बातें आ रही है वह एक षडयंत्र और साजिश है.

"गांधी परिवार से उनके जो रिश्ते हैं वह किसी के कहने या बताने पर नहीं टूटते हैं. वह हमेशा कांग्रेसी विचारधारा के साथ जिएं हैं. और कांग्रेसी विचारधारा के साथ ही अंतिम समय तक रहेंगे. यह भावना उनमें (कमलनाथ) हैं."
जीतू पटवारी

दूसरी तरफ पार्टी महासचिव जीतेंद्र सिंह ने भी NDTV से भी कुछ ऐसी ही बात कहै है. जीतेंद्र सिंह के अनुसार कमलनाथ ने पार्टी को साफ किया है कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं.

बता दें कि शनिवार, 17 फरवरी को, कमलनाथ और उनके बेटे नकुल, छिंदवाड़ा में अपना कार्यक्रम अचानक रद्द करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में दोनों के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें लगातार चल रही थी.

दिल्ली पहुंचने के बाद कमलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा, बात इनकार करने की नहीं है. आप यह कह रहे हैं, आप लोग उत्साहित भी हो रहे हैं... अगर ऐसी कोई भी बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×