ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की लिस्ट

सिद्धारमैया के बेटे डॉक्टर यतींद्र वरुना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 218 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सीएम सिद्धारमैया का भी नाम है जो चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सिद्धारमैया के बेटे डॉक्टर यतींद्र को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. वो वरुना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि 224 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में 12 मई को वोटिंग हैं. नतीजे 15 मई को आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी जारी कर चुकी है पहली लिस्ट

इससे पहले बीजेपी ने 8 अप्रैल को 72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा और अन्य वरिष्ठ नेताओं जगदीश शेट्टार और के एस ईश्वरप्पा का भी नाम पहली लिस्ट में है. ये शिकारीपुरा, हुबली धारवाड़ मध्य और शिवमोगा से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी की लिस्ट में कम से कम 11 ऐसे लोग हैं जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. लिस्ट में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने पहले बीजेपी छोड़ दी थी. ऐसे लोगों में पी राजीव (कुडाची), एएस पाटिल नादहल्ली (मुद्देबिहाल), बसवन्नागौड़ा पाटिल यतनाल (बीजापुर सिटी), मलिकैया गुटेदार (अफजलपुर), मल्लिकार्जुन खुबा (बसवकल्याण) और डॉ. शिवराज पाटिल (रायचूर) के नाम शामिल हैं.

6 बार के विधायक और ओबीसी नेता गुट्टेदार बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने से कुछ घंटे पहले रविवार को पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने हाल में ही कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. बीजेपी की पहली लिस्ट को सोचे-समझे दांव के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि उनमें से कुछ को छोड़कर ज्यादातर वर्तमान में विधायक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×