ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटकः हजारों वोटर कार्ड बरामद, कांग्रेस-BJP का एक दूसरे पर आरोप

बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप शुरू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

12 मई को कर्नाटक में चुनाव है. लेकिन इससे पहले बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में एक मकान से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. इसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है.

हालांकि, मामले को लेकर बेंगलुरु में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग ने कहा, उचित कार्रवाई की जाएगी

निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राज राजेश्वरी में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं, यह वहां की आबादी का 75.43 फीसदी है. पिछली बार रिवीजन के दौरान 28 हजार 825 नाम जोड़े गए थे. इसके बाद अपडेशन के दौरान 19,012 नाम और जोड़े गए थे. इस दौरान 8817 लोगों का नाम हटाया भी गया था.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि एफआआई दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जाएगी. चुनाव आयोग मामले पर नजर रखे हुए है और उचित कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने चुनाव रद्द कराने की मांग की

बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने आरोप लगाया है कि इस मामले में राज राजेश्वरी नगर के कांग्रेस उम्मीदवार का हाथ है. वहीं बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द कराने की मांग की है. जावडेकर ने कहा, कांग्रेस राज्य में अपना समर्थन खो रही है और उनकी पार्टी कर्नाटक में लोकतांत्रिक तरीकों से कड़ी मेहनत कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावडेकर ने कहा कि सिद्धारमैया बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां से भारी मात्रा में रुपये पकड़े गए थे. उन्होंने इसे चौंकाने वाली घटना बताया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयोग को यहां विशेष चुनाव अधिकारी रखना चाहिए और अर्धसैनिक बल तैनात करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ड्रामा कर रही है. फर्जी वोटर कार्ड बीजेपी कार्यकर्ता के घर से बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश जावडेकर ने सही जानकारी नहीं दी है. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक ओपिनियन पोल : BJP-CONG में कड़ा मुकाबला, JD(S) किंगमेकर

उन्होंने जावडेकर से सवाल किया कि फ्लैट नंबर 115 के मालिक मंजुला नानजमुरी कौन हैं? वह एक बीजेपी नेता और पूर्व कॉरपरेटर हैं. उनसे इस घर को किसने किराए पर लिया. मंजुला के बेटे राकेश कौन हैं? सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने 2015 में बीजेपी टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी से हार गई थीं.

हालांकि जावडेकर ने कहा है कि मंजूला से अब बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने 6 साल पार्टी छोड़ दी थी और अब वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः 10 बातें जान जाइए और बन जाइए एक्सपर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×