कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को हल्की बढ़त दिख रही है लेकिन बहुमत से वह दूर है. न्यूज चैनल एबीपी पर दिखाए गए JAIN-LOKNITICSDS के ओपिनियन पोल में बीजेपी को थोड़ी ज्यादा सीटें दी गई हैं लेकिन उसे बहुमत मिलने की गुंजाइश नहीं है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियां लिंगायत वोटों को अपनी ओर खींचने में जोर लगाई हुई हैं. आइए देखते हैं चुनाव से जुड़े तमाम पहलुओं पर इस सर्वे के अनुमान -
किस पार्टी को कितनी सीट ?
बीजेपी - 89-95
कांग्रेस- 85-91
जेडीएस+ - 32-38
अन्य- 6-12
2. किस पार्टी को कितने वोट शेयर?
बीजेपी - 35%
कांग्रेस – 37%
जेडीएस+ - 20%
अन्य – 8%
3. सीएम पद की पहली पसंद कौन ?
सिद्धारमैया – 30%
येदियुरप्पा – 25%
एचडी कुमारस्वामी – 20%
4. लिंगायत किसके साथ ?
बीजेपी – 60%
कांग्रेस – 23%
5. कर्नाटक के अलग झंडे के समर्थक ?
हां – 58%
नहीं- 28%
6. मोदी पसंद या राहुल?
मोदी - 43%
राहुल - 28%
JAIN-LOKNITICSDS के मुताबिक ये सर्वे 13 से 18 अप्रैल के बीच 56 विधानसभा सीटों के 224 बूथों पर जाकर 3737 लोगों से बात करके किया गया है.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: क्या सिद्धारमैया पार लगा सकेंगे कांग्रेस की नैया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)