ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक ओपिनियन पोल : BJP-CONG में कड़ा मुकाबला, JD(S) किंगमेकर

कर्नाटक चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, बीजेपी बहुमत से दूर, जेडी (एस) को होगी बड़ी भूमिका 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को हल्की बढ़त दिख रही है लेकिन बहुमत से वह दूर है. न्यूज चैनल एबीपी पर दिखाए गए JAIN-LOKNITICSDS के ओपिनियन पोल में बीजेपी को थोड़ी ज्यादा सीटें दी गई हैं लेकिन उसे बहुमत मिलने की गुंजाइश नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियां लिंगायत वोटों को अपनी ओर खींचने में जोर लगाई हुई हैं. आइए देखते हैं चुनाव से जुड़े तमाम पहलुओं पर इस सर्वे के अनुमान -

किस पार्टी को कितनी सीट ?

बीजेपी - 89-95

कांग्रेस- 85-91

जेडीएस+ - 32-38

अन्य- 6-12

2. किस पार्टी को कितने वोट शेयर?

बीजेपी - 35%
कांग्रेस – 37%
जेडीएस+ - 20%
अन्य – 8%

कर्नाटक चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, बीजेपी बहुमत से दूर, जेडी (एस) को होगी बड़ी भूमिका 
कर्नाटक चुनाव के लिए  प्रचार करते हुए अमित शाह और नरेंद्र मोदी 
( फाइल फोटो: PTI)

3. सीएम पद की पहली पसंद कौन ?

सिद्धारमैया – 30%

येदियुरप्पा – 25%

एचडी कुमारस्वामी – 20%

0

4. लिंगायत किसके साथ ?

बीजेपी – 60%
कांग्रेस – 23%

कर्नाटक चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, बीजेपी बहुमत से दूर, जेडी (एस) को होगी बड़ी भूमिका 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया लिंगायतों को अपने साथ लाने की कोशिश में 
(फोटोः INC4india)

5. कर्नाटक के अलग झंडे के समर्थक ?

हां – 58%
नहीं- 28%

6. मोदी पसंद या राहुल?


मोदी - 43%

राहुल - 28%


JAIN-LOKNITICSDS के मुताबिक ये सर्वे 13 से 18 अप्रैल के बीच 56 विधानसभा सीटों के 224 बूथों पर जाकर 3737 लोगों से बात करके किया गया है.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: क्‍या सिद्धारमैया पार लगा सकेंगे कांग्रेस की नैया?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×