ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka Elections:कांग्रेस की जीत पर राहुल बोले-कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद

Karnataka Election Results 2023:पवन खेड़ा ने कहा है कि लोगों ने बीजेपी के नकारात्मक अभियान को खारिज कर दिया है,

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजे (Karnataka Election Results) यही बता रहे हैं कि कांग्रेस कर्नाटक का किंग बनने जा रहा है, अभी तक आए रूझान अगर नतीजों में तब्दील होते हैं, तो कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. पार्टी की जीत के बाद देश भर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा-

कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.

कांग्रेस की जीत पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा-

कर्नाटक का संदेश ये है कि बीजेपी की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है.

"कांग्रेस की जीत जनता की जीत"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. हमें आगे बहुत कुछ करना है. हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि लोगों ने बीजेपी के नकारात्मक अभियान को खारिज कर दिया है, बजरंग बली का आर्शीवाद हमें मिला है. उनका कहना है कि अगर चुनाव में बजरंग दल की तुलना भगवान बजरंग बली से करेंगे तो जनता तो जवाब देगी ही.

"दक्षिण भारत बीजेपी मुक्त"

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है, जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीत की बधाई देते हुए कहा-

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है.
0
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने खरीद-फरोख्त का डर जताते हुए कहा कि अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है, निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी की कोशिश होगी कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.

सचिन पायलट ने पार्टी की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं. 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है. तमाम दुष्प्रचार हुआ, लेकिन हम मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि कर्नाटक में लोगों ने प्रगति, सुशासन और जनता के लिए काम करने वाली सरकार के लिए वोट दिया है.

"आने वाले दिनों के लिए सबक"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बदलाव के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम! क्रूर और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है. जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीतना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है. यह एक नैतिक कहानी और आने वाले दिनों के लिए सबक है.

"आइए 2024 जीतने के लिए काम करें"

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि सांसद के रूप में राहुल भाई अनुचित अयोग्यता, राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रमुख जांच एजेंसियों का दुरुपयोग, हिंदी थोपना, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार...सभी मतदान करते वक्त कर्नाटक के लोगों के मन में गूंज रहे हैं और उन्होंने बीजेपी की प्रतिशोधी राजनीति को करारा सबक सिखाकर #KannadigaPride को बरकरार रखा है.

उन्होंने आगे कहा कि अब आइए हम सब मिलकर भारत में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बहाल करने के लिए 2024 जीतने के लिए काम करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×