कर्नाटक की 224 में से 222 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब साफ हो चुके हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है, लेकिन सरकार बनाने की राह में अभी कई मोड़ आ सकते हैं.
जेडीएस ने कांग्रेस के समर्थन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. अगर जेडीएस-कांग्रेस का प्लान आकार लेता है, तो इनकी सरकार बन सकती है.
चुनावी रेस में किस बड़े चेहरे को मिली कामयाबी, किसके गले पड़ी हार, आगे देखते हैं.
चुनाव आयोग की तरफ से कन्फर्म की गई सीटें:
- बीजेपी- 75
- कांग्रेस- 44
- जेडीएस- 20
- अन्य- 1
चुनाव जीतने और हारने वाले कैंडिडेट
बीजेपी के सीएम कैंडिडेट येदियुरप्पा जीते
कांग्रेस के सिद्धारमैया एक सीट जीते, एक हारे
सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र जीते
JDS के कुमारस्वामी दोनों सीटें जीतीं
सुल्लिया से BJP के अंगारा एस जीते
मैंगलोर से Congress के यू टी अब्दुल खादिर जीते
कोराटगेरे से जी. परमेश्वर जीते
सोरब से बीजेपी के कुमार बंगारप्पा जीते
बता दें, Karnataka चुनाव Results आने वाले वक्त में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए Congress और BJP जैसी बड़ी पार्टियों के लिए बड़ा इम्तिहान है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक | बीजेपी की बल्ले-बल्ले के पीछे हैं ये 5 बड़ी वजह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)