ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने जारी किया ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का ऑडियो, BJP ने बताया झूठा

कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच अब ऑडियो-वीडियो लीक का दौर भी आ गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच अब ऑडियो-वीडियो लीक का दौर भी आ गया है. शुक्रवार को कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर दावा किया है की बीजेपी ने उसके एक विधायक को खरीदने की कोशिश की. आरोप है कि बीजेपी की तरफ से जनार्दन रेड्डी, रायचुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्लिप में एक शख्स दूसरे को पैसे देने की और पद दिलाने की बात करता हुआ सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने आरोपों को खारिज किया

बीजेपी की तरफ से प्रकाश जावडेकर ने विधायक को खरीदने के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ये फेक ऑडियो सीडी कांग्रेस की 'डर्टी ट्रिक' है.

शनिवार को साबित करना है बहुमत

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को शक्ति प्रदर्शन के लिए राज्यपाल द्वारा दिेए गए 15 दिन के समय को घटा दिया है. सु्प्रीम कोर्ट ने बहुमत साबित करने के लिए शाम 4 बजे का समय दिया है. विपक्षी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के विधायकों की दलबदल, इस्तीफा देने या वोटिंग से दूर रहने की स्थिति को छोड़ दें तो बहुमत साबित करने के आंकड़ें बीजेपी के पक्ष में नजर नहीं आते. हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और उसके पास 104 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 78 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं. तीन सीटें निर्दलियों को मिली हैं. 224 सदस्यीय विधानसभा में मतदान 222 सीटों पर हुआ था. दोनों ही खेमों ने आंकड़े अपने पक्ष में होने का भरोसा जताया है.

0

प्रोटेम स्पीकर को लेकर भी बवाल

उधर , राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी विधायक के जी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर कर दिया है, जिसपर कांग्रेस को ऐतराज है. कांग्रेस इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×