ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल डरपोक आदमी हैं पर मैं उन्हें लेकर थोड़ा सतर्क हूंः कैप्टन

अमरिंदर सिंह ने कहा- मैं वो चुनाव कभी नहीं लड़ता, जिसमें मेरी जीत न हो

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली सरकार पर करारा हमला बोला है. इसके अलावा सिंह ने पंजाब में पहली बार ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सिंह के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को डरपोक बताया. साथ ही यह भी कहा कि साल 2014 में आए नतीजों को देखते हुए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

केजरीवाल डरपोक आदमी हैं लेकिन मैं उन्हें लेकर थोड़ा सतर्क हूं. साल 2014 के चुनाव को देखते हुए हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते. लोग नाराज थे इसलिए आम आदमी पार्टी बन पाई. केजरीवाल बहुत महत्वाकांक्षी हैं. लेकिन पंजाब को इस महत्वाकांक्षा की जरूरत नहीं है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रहे हैं बादल

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे की बादल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चीजें समझने के लिए बहुत बूढ़े हैं और संगत दर्शन में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि बादल पंजाब के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रहे हैं.

चार हफ्तों में पंजाब से ड्रग्स के धंधे को उखाड़ फेंकेंगे. हम जानते हैं कि इसके पीछे कौन है. सवाल ये है कि ड्रग्स के धंधे पर नकेल कसने को लेकर सरकार की मंशा क्या है. 
कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस

सिंह से जब यह पूछा गया कि लांबी सीट से वह बादल को चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में क्या उन्हें हार का डर नहीं है. इस पर सिंह ने कहा कि, ‘मैं वह चुनाव कभी लड़ता ही नहीं हूं जिसमें मेरी जीत न हो.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×