ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल के CM को PM की बैठक लगती है समय की बर्बादी: BJP से शिवसेना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में बीजेपी को दिया जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कहा है कि COVID-19 वैश्विक महामारी के दौरान उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन उस पर ही उल्टा पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में महा विकास आघाड़ी सरकार के कोरोना महामारी से निपटने के तरीके की तुलना केरल मॉडल से करने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की आलोचना की है.

सामना के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘ऐसा लगता है कि पाटिल ने केरल मॉडल का अध्ययन नहीं किया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते और उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना समय की बर्बादी है.’’

सामना ने बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में प्रदर्शन करने के बजाय पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को केरल में प्रदर्शन करना चाहिए.

उसने सवाल किया, ‘‘अगर विपक्ष को राज्य की चिंता है और उसके पास महामारी से लड़ने के लिए कोई सुझाव है तो उन्हें मुख्यमंत्री के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए. क्या विपक्षी दल को ऐसा करने में शर्म है या वो अपना आत्मविश्वास खो चुका है.’’

संपादकीय में इस बात पर जोर दिया गया है कि राज्य में हर दिन भले ही COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन ज्यादातर मरीज संक्रमण से स्वस्थ भी हो रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×