ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी: AAP सांसद संजय सिंह सीतापुर में गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने संजय सिंह और 15 अन्य को आईपीसी की धारा 151/107 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीतापुर के बिसवां में करीब दो दिनों से नजरबंद आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को भी मंगलवार रात औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने संजय सिंह और 15 अन्य को आईपीसी की धारा 151/107 के तहत उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद तमाम नेता वहां जा रहे हैं.

लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलते हुए एक वाहन को दिखाने वाला वीडियो हमें यह भी बताता है कि आजादी के 75 साल बाद भी सरकार के लिए किसान कीड़ों से ज्यादा नहीं हैं. वीडियो में स्पष्ट रूप से मंत्री के वाहन को किसानों को कुचलते और मारते हुए दिखाया गया है.
संजय सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप सांसद ने नए वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Ajay Kumar Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के संबंध में दर्ज FIR में हत्या, आपराधिक साजिश सहित IPC की 8 धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया थाने में दर्ज इस FIR में आशीष मिश्रा के अलावा 15-20 अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है. पुलिस ने इन पर IPC की धारा 147, 148, 149, 279, 338, 304-A, 302 और 120-B के तहत मामला दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×