ADVERTISEMENT

RSS-BJP से वैचारिक लड़ाई,इनके सामने कभी नहीं झुकेंगे-ED की रेड पर लालू प्रसाद

गर्भवती बहू,छोटे से नाती-पोतों को 15 घंटे से बैठाकर रखा, क्या BJP इतने निम्न स्तर पर सियासी लड़ाई लड़ेगी-Lalu Prasad

Published
RSS-BJP से वैचारिक लड़ाई,इनके सामने कभी नहीं झुकेंगे-ED की रेड पर लालू प्रसाद
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार में कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. ईडी द्वारा की गई इस छापेमारी की वजह घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल को बताया जा रहा है.

इस बीच छापेमारी को लालू प्रसाद यादव ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी इसे एजेंसियों के दुरुपयोग की कार्रवाई बताया है.

ADVERTISEMENT
लालू प्रसाद यादव ने कहा, "हमने आपातकाल का दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधू को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठाकर रखा है. क्या इतने निम्न स्तर पर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी?"

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "संघ और बीजेपी के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई जारी है और रहेगी. इनके सामने हमने कभी घुटने नहीं टेके. मेरे परिवार और पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के सामने नतमस्तक नहीं होगा."

ईडी-सीबीआई का विपक्षी नेताओं पर दुरुपयोग कर रही है सरकार- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लालू प्रसाद यादव के परिवार और सहयोगियों के ऊपर हो रही इन कार्रवाईयों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ED बैठा रखी है. उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई. अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है"

खड़गे ने आगे लिखा, "मोदी सरकार विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे, तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थीं. जब परम मित्र की संपत्ति आसमान छूती है, तब जांच क्यों नहीं होती. इस तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब जनता देगी."
ADVERTISEMENT

क्या है मामला?

नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाले का मामला यूपीए-2 में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल से जुड़ा है. आरोप है कि रेल मंत्री पद पर रहने के दौरान, लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन दी गई, जिसके बदले रेलवे में कथित तौर पर नौकरियां दी गईं. सीबीआई ने मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और 14 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है.

इसी से जुड़ा मामला ईडी का है. एजेंसी ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़़ा आपराधिक मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच के चलते शुक्रवार को कार्रवाई की गई थी.

केसीआर ने भी लगाया केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

दिल्ली लिकर स्कैम मामले में आम आदमी पार्टी ही नहीं, अब टीआरएस प्रमुख केसीआर भी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. ताजा मामला उनकी बेटी के कविता से जुड़ा है.

केसीआर ने शुक्रवार को एक बैठक में अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि उनकी बेटी को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. केसीआर ने आगे कहा, "हम समन और गिरफ्तारियों से नहीं डरेंगे. हम बीजेपी के खिलाफ तब तक लड़ाई जारी रखेंगे, तब तक वह केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती."

बता दें केसीआर ने यह आरोप भी लगाया है कि बीजेपी सरकार तेलंगाना के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को निशाना बना रही है.

पढ़ें ये भी: Top News: PM मोदी ने की उ.कोरिया की आलोचना, KCR की बेटी से आज होगी ED की पूछताछ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×