ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी की चेतावनी: रघुवंश बाबू, बयानबाजी बंद कीजिए

रघुवंश ने नीतीश कुमार पर यूपी में बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाया था. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद यादव को खुली चेतावनी दी है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर रघुवंश की बयानबाजी बंद नहीं हुई तो पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से शिकायत की जाएगी और कार्रवाई के लिए कहा जाएगा.

रघुवंश ने नीतीश कुमार पर यूपी में बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाया था. 

यूपी में बीजेपी की जीत के बाद रघुंवश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने चुनाव प्रचार न करके बीजेपी का समर्थन किया है. रघुवंश के इस बयान से बिहार की राजनीति में अच्छी खासी हचलचल हुई है. लालू यादव और परिवार ने सबसे पहले पल्ला झाड़ा और फिर जदयू ने आरजेपी सुप्रीमो से रघुवंश पर लगाम लगाने के कहा है.

दरअसल बिहार में महागठबंधन के दो बड़ी पार्टियों आरजेडी और जदयू के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. कभी तेजस्वी को सीएम बनाने की मांग तूल पकड़ती है तो कभी नीतीश का पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ न बोलना विवाद बनता है.

रघुवंश की बयानबाजी इस आग में घी डालने का काम करती है, बार-बार मामले को संभाला जा रहा है, नीतीश भी चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन बड़ा सवाल है कबतक?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×