ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू की तबीयत में खास सुधार नहीं, दिल्ली के एम्स लाने की तैयारी

रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव  का चल रहा है इलाज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमी लालू यादव की पिछले दो-तीन दिनों से तबीयत ठीक नहीं है. फिलहाल उनका उपचार रांची के रिम्स अस्पताल में कराया जा रहा है, लेकिन अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडिकल बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

खबरों के मुताबिक, रिम्स के एपेक्स बोर्ड ने उनके बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स या किसी अन्य बड़े अस्पताल ले जाने के लिए सिफारिश की है. मंगलवार को बोर्ड की हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.

रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव कई तरह की बीमारियों का सामना कर रहे हैं. उनके हाई ब्लड प्रेशर और डायबीटिज की शिकायत है. लालू को किडनी संबंधी बीमारी भी है.

बिहार के पूर्व सीएम और हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुए जीतन राम मांझी लालू प्रसाद से मुलाकात करने रांची के रिम्स पहुंचे. लेकिन लालू प्रसाद से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. मांझी ने आरोप लगाया कि साजिश के तरह दोनों राज्यों की सरकारें उन्हें लालू प्रसाद से मिलने नहीं दे रही है.

चारा घोटाले के चौथे मामले में दोषी

चारा घोटाले के चौथे मामले में सोमवार को विशेष सीबीआई अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिया. न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 तक दुमका कोषागार से फर्जी तरीके से 3.13 करोड़ रुपये निकालने के मामले में यह फैसला सुनाया. इस मामले में सजा का ऐलान गुरुवार को हो सकता है.

यह चारा घोटाला से जुड़ा चौथा मामला है जिसमें लालू को दोषी करार दिया गया है. इससे पहले लालू को तीन मामलों में सजा मिल चुकी है. 

लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पहले मामले में 37 करोड़ रुपये के गबन का दोषी पाया गया था. 3 अक्टूबर 2013 को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी. और उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद किया गया था. इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढे़ं-चारा घोटालाः दुमका केस में लालू यादव दोषी करार, जगन्नाथ मिश्रा बरी

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×