ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी बैठक से SP, BSP नदारद, बाकियों ने BJP के खिलाफ ठोकी ताल

चंद्रबाबू नायडू विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महागठबंधन तैयार करने के लिए दिल्ली में जुटे 20 विपक्षी पार्टियों की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगुदेशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई थी.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कई विपक्षी दल महागठबंधन तैयार करने को लेकर उत्सुक हैं. इसी पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में टॉप विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई गई.

6:47 PM , 10 Dec

'माल्या का प्रत्यर्पण नहीं, बैंकों में भ्रष्टाचार अहम मुद्दा'

विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की खबर पर राहुल गांधी ने कहा, “माल्या का प्रत्यर्पण महत्वपूर्ण नहीं है, भारतीय बैंकों का भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है. हम राफले के बारे में क्यों नहीं बात करते हैं. केवल मल्या के बारे में क्यों? भ्रष्टाचार की बात करना है, तो राफेल की बात करिए.”

राहुल गांधी ने कहा, "हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना और देश के संविधान-संस्थान को बचाना है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:19 PM , 10 Dec

दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक खत्म, राहुल का सरकार पर निशाना

दिल्ली में 20 विपक्षी पार्टियों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे पर राहुल ने कहा, सरकार सभी संस्थानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा, “आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दिया कि वो आरबीआई को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बचा नहीं सके. मुझे उन लोगों पर गर्व है, जो सरकार के खिलाफ खड़े हैं. सीबीआई और आरबीआई में जो हुआ, हम उसे सहन नहीं करेंगे.”

0
5:57 PM , 10 Dec

'देश में वित्तीय आपातकाल'

रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. इस पर विपक्षी बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे से पता चलता है कि देश में पहले ही वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति है. सरकार इन संस्थानों का गलत इस्तेमाल कर रही है.” ममता ने कहा कि इंवेस्टिंग एजेंसियों की शक्तियों का दुरुपयोग करके कई नेताओं को गिरफ्तार किया जाता है.

ममता ने कहा कि विपक्षी बैठक मंगलवार को भी चलेगी और आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल सकते हैं.

4:21 PM , 10 Dec

बीएसपी और समाजवादी पार्टी बैठक में मौजूद नहीं

मिशन 2019 के लिए महागठबंधन बनाने पर चर्चा के लिए विपक्षी बैठक में कांग्रेस, टीडीपी, टीएमसी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी समेत 20 दलों के नेता मौजूद हैं. लेकिन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी का कोई नेता मौजूद नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Dec 2018, 2:30 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×