ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 21% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 28% करोड़पति

Lok Sabha election 2024: चौथे चरण में केवल 10 प्रतिशत महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. इसमें 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इससे पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 1,717 में से 1,710 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का एनालिसिस किया है. इसमें 1,540 पुरूष उम्मीदवार हैं तो 170 (10%) महिला उम्मीदवार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलिए आपको बताते हैं कि ADR की ताजा रिपोर्ट में क्या-क्या जानकारी सामने आई है. चौथे चरण के कितने प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं? किसकी कितनी संपत्ति है? उम्मीदवारों के शैक्षिक योग्यता क्या हैं और कितने महिलाओं को टिकट मिला है?

पांच उम्मीदवारों पर बलत्कार के आरोप 

ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच के एनालिसिस के मुताबिक 1,710 उम्मीदवारों में 21 प्रतिशत पर यानी 360 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 274 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं. वहीं 17 उम्मीदवारों ने बताया है कि उन्हें किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है. 11 प्रत्याशियों पर आईपीसी की धारा 302 यानी हत्या और 30 पर आईपीसी- 307 यानी हत्या की कोशिश मामले में केस दर्ज है.

50 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले दर्ज हैं जबकि पांच उम्मीदवारों पर रेप के आरोप हैं.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले?

  • बीजेपी- 70 में से 40 (57%)

  • कांग्रेस- 61 में से 35 (57%)

  • बीजू जनता दल- 4 में से 2 (50%)

  • आरजेडी- 4 में से 2 (50%)

  • एआईएमआईएम- 3 में से 3 (100%)

  • वाईएसआर कांग्रेस पार्टी- 25 में से 12 (48%)

  • तृणमूल कांग्रेस - 8 में से 3 (38%)

  • बीआरएस- 17 में से 10 (59%)

  • तेलुगु देशम पार्टी- 17 में से 9 (53%)

  • समाजवादी पार्टी- 19 में से 7 (37%)

  • शिवसेना- 3 में से 2 (67%)

  • शिवसेना (UBT)- 4 में से 2 (50%)

किसके पास कितनी संपत्ति?

एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि चौथे चरण में 1,710 में से 476 (28%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. शिवसेना, बीजेडी, आरजेडी, शिवसेना (UBT), टीडीपी और बीआरएस के सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं.

बीजेपी के 65, कांग्रेस के 56, YSR कांग्रेस पार्टी के 25 में से 24, तृणमूल कांग्रेस के आठ में से सात और एसपी के 11 प्रत्याशी करोड़पति हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के तीन में से दो उम्मीदवार करोड़पति हैं.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 11.72 करोड़ रुपये है.

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी 5,705 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वहीं अमीर उम्मीदवारों के सूची में दूसरा नाम बीजेपी के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी का है, जिनकी कुल संपत्ति 4,568 करोड़ रुपए है.

चौथे चरण में सबसे कम संपत्ति घोषित वाले आंध्र प्रदेश की बापटला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कट्टा आनंद बाबू हैं. जिनके पास मात्र सात रुपए की कुल संपत्ति है. वहीं 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है.

चौथे चरण में शिक्षित उम्मीदवार कितने?

  • साक्षर- 30

  • असाक्षर- 26

  • 5वीं से 12वीं के बीच शैक्षिक योग्यता- 644

  • डिप्लोमा हासिल उम्मीदवार- 66

  • स्नातक और इससे ज्यादा की योग्यता- 944

किस उम्र के सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

चौथे चरण में 642 ( 38 प्रतिशत) उम्मीदवार 25 से 40 साल के बीच के हैं, जबकि 842 (49 प्रतिशत) उम्मीदवारों का उम्र 41 से 60 साल है. 61 से 80 साल के बीच के 226 (13 प्रतिशत) उम्मीदवार मैदान में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×