ADVERTISEMENTREMOVE AD

महात्मा गांधी पर हेगड़े के बयान को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा

भारतीय जनता पार्टी ने अनंत कुमार हेगड़े को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महात्मा गांधी पर बी सांसद अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभा ने ओमान के दिवंगत सुल्तान कबूस बिन सईद और कई पूर्व दिवंगत लोकसभा सदस्यों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसी ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कांग्रेस, द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए.

कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े की विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ के नारे लगाए. शोर-शराबे के बीच बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) जवाब देना चाहते हैं और आप लोग चर्चा करिए. सदन में हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने करीब 11:05 बजे सभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी.

हेगड़े ने क्या कहा था?

हेगड़े ने विवादित टिप्पणी करते हुए गांधी के नेतृत्व में हुए स्वतंत्रता आंदोलन पर सवाल खड़ा किया था और उसे ब्रिटिश शासकों के साथ समझौता करार दिया था.

ये तथाकथित नेता एक बार भी पुलिस द्वारा नहीं पीटे गए. आजादी की उनकी लड़ाई एक बड़ा ड्रामा था. यह असली लड़ाई नहीं थी.

भारतीय जनता पार्टी ने अनंत कुमार हेगड़े को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने गांधी के खिलाफ हेगड़े की टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया है और उन्हें नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद हेगड़े का गांधी पर विवादित बयान, पार्टी ने थमाया नोटिस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×