ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद हेगड़े का गांधी पर विवादित बयान, पार्टी ने थमाया नोटिस

बीजेपी ने महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सांसद अनंत कुमार हेगड़े को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सांसद अनंत कुमार हेगड़े को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया.कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कटील ने यहां पीटीआई भाषा को बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने गांधी के खिलाफ हेगड़े की टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया है और उन्हें नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेगड़े ने क्या कहा था?

हेगड़े ने विवादित टिप्पणी करते हुए गांधी के नेतृत्व में हुए स्वतंत्रता आंदोलन पर सवाल खड़ा किया था और उसे ब्रिटिश शासकों के साथ समझौता करार दिया था.

ये तथाकथित नेता एक बार भी पुलिस द्वारा नहीं पीटे गए. आजादी की उनकी लड़ाई एक बड़ा ड्रामा था. यह असली लड़ाई नहीं थी.
अनंत हेगड़े, सांसद, बीजेपी

हेगड़े ने शनिवार को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में कहा था कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए कुछ बलिदान नहीं दिया, उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि भारत को आज़ादी ‘उपवास सत्याग्रह’ के जरिए मिली है और वे महापुरूष बन गये.

हेगड़े पर हो राजद्रोह का केस दर्ज, पार्टी से निकाले BJP: कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि बीजेपी को अपना नाम बदलकर 'नाथूराम गोडसे पार्टी' रख लेना चाहिए. शेरगिल ने लिखा कि अब पीएम के लिए ये साबित करने का समय है कि उनकी निष्ठा गोडसे के प्रति है या महात्मा गांधी के. शेरगिल ने मांग की है कि हेगड़े के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया जाए और उन्हें पार्टी से निकाला जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×