ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: BJP विधायकों का मंदिर में कसम,आगर नगरपालिका चुनाव में नहीं की क्रॉस वोटिंग

BJP के 8 पार्षद भी नहीं समझ पाए कि आखिर वो 4 पार्षद कौन हैं, जिन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर नगरपालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के 12 पार्षद और कांग्रेस के 11 पार्षद होने के बाद यह तय माना जा रहा था कि अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीद्वार अजय जैन को जीत मिलेगी. लेकिन वोटिंग के बाद जब रिजल्ट आया तो पता चला कि बीजेपी के उम्मीदवार को मात्र 8 वोट मिले है और कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश पटेल 15 वोट के साथ चुनाव जीत गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे यह साफ होता है कि 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश पटेल के पक्ष में वोट डाला था और तभी से जिले में सब की जुबान पर क्रॉस वोटिंग करने वाले बीजेपी पार्षदों की चर्चा थी. लोगों की जुबान पर अलग-अलग पार्षदों के नाम तैर रहे थे.

आलम यह था कि बीजेपी के 8 पार्षद भी यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर वो 4 पार्षद कौन हैं, जिन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की है.

वहीं पार्टी के प्रति वफादार पार्षद भी अपने आपको शंका की निहाग से देखे जाने से दुखी थे. ऐसे में बीजेपी पार्षदों ने इसका एक हल निकाला और सभी पार्षदों को बाबा बैजनाथ मंदिर बुलाया गया और बाबा बैजनाथ के सामने इस बात की कसम खिलाई गई कि उन्होंने बीजेपी के साथ गद्दारी नहीं की है और अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार को दिया है.

हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में बीजेपी के 12 पार्षदों में से 9 पार्षदों ने ही भाग लिया, जबकि बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी को 8 वोट मिले यानी कि इन 9 में से भी किसी एक ने क्रॉस वोटिंग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×