ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में अब भी गठबंधन बना कर पलट सकते हैं बाजी : अखिलेश 

अखिलेश का कहना है कि कि मध्य प्रदेश में अब भी गठबंधन हो सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में भले ही मायावती ने गठबंधन से किनारा कर लिया हो लेकिन गठबंधन के उम्मीद की किरण अभी बाकी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव अभी हुए नहीं है. हम अभी भी गठबंधन की तरफ आगे बढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन का इशारा

महागठबंधन की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में बीएसपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर चुनाव लड़े तो कांग्रेस आसानी से 200 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. अखिलेश ने अपनी पार्टी का नाम लिए बगैर ही गठबंधन की बात की. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि फैसला लेने में कांग्रेस ने देरी की. हालांकि समाजवादी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन में अपने छह उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

अखिलेश का कहना है कि कि मध्य प्रदेश में अब भी गठबंधन हो सकता है
बीएसपी प्रमुख मायावती ने सीटों के बंटवारे के सवाल पर गठबंधन से इनकार किया था
फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में एसपी ने कांग्रेस के साथ बिना गठबंधन के ही चुनाव लड़ा था और दोनों पार्टियो का परिणाम निराशाजनक रहा. बीजेपी को भारी सफलता मिली और बीजेपी सत्ता पर काबिज हो गई.

गठबंधन न हो पाने की क्या थी वजह

गठबंधन को लेकर बीएसपी ने 231 में से 40 सीटों की मांग की थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस से गठबंधन के बाद बीजेपी का वोट शेयर कम होगा. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने है. सीट बंटवारे को लेकर सहमति न बनने के बाद कांग्रेस अकेले ही चुनावी मैदान में है. बीजेपी पिछले चार विधानसभा चुनावों से सत्ता पर काबिज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गठबंधन को लेकर कांग्रेस का नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि मायावती करप्शन चार्ज में जांच के डर से गठबंधन करने से इनकार कर रही हैं. मध्य प्रदेश में पहले उम्मीद थी कि कांग्रेस और बीएसपी गठबंधन करेंगे. लेकिन यहां मायावती का अजीत जोगी की पार्टी के साथ बीएसपी के गठबंधन को मंजूरी दे दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×