हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 4 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा

Madhya Pradesh Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 उम्मीदवार, 6 महिला-14 SC/ST उम्मीदवार

Published
MP चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 4 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

BJP Second list of candidates for Madhya Pradesh: बीजेपी ने सोमवार, 25 सितंबर को मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में कुल 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें से 3 केंद्रीय मंत्री हैं. एमपी के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते बीजेपी के लिए ताल ठोकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी ने 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश के लिए जहां पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की घोषणा की थी वहीं दूसरी लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों का नाम है. यानी कुल 78 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी है.

39 उम्मीदवारों में 6 महिला उम्मीदवार हैं. इसके अलावा 14 एससी-एसटी उम्मीदवार हैं.

बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 

39 उम्मीदवारों में से 3 केंद्रीय मंत्री तो 4 सांसद  

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास (ST), केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद पटेल को नरसिंहपुर, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 और लोकसभा सांसद रीति पाठक को सीधी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

3 केंद्रीय मंत्री

  • नरेंद्र सिंह तोमर- दिमनी सीट

  • प्रह्लाद पटेल - नरसिंहपुर सीट

  • फग्गन सिंह कुलस्ते - निवास (ST) सीट

4 सांसद

  • राकेश सिंह - जबलपुर पश्चिम

  • गणेश सिंह - सतना

  • राव उदय प्रताप - गाडरवारा

  • रीती पाठक - सीधी

सीधी से मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला टिकट कट गया है. उनके ही प्रतिनिधि पर एक आदिवासी पर पेशाब करने का आरोप लगा था और वीडियो वायरल हुआ था. उनके जगह सिंगरौली सांसद रीति पाठक उम्मीदवार होंगी.

पिछले MP विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन

2018 के राज्य चुनावों में, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों में सत्ता खो दी. लेकिन वह एक साल से अधिक समय के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में सफल रही. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से केवल 15 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 68 सीटें मिलीं. दूसरी तरफ 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 109 जबकि कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×