मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस भले ही अटैकिंग मूड में हो और बीजेपी डिफेंसिव खेल रही हो लेकिन दोनों ही पार्टी चुनाव में जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट देने के लिए मनाने की कोशिश के बाद अब टोने-टोटके का सहारा लिया जा रहा है. दोनों पार्टियां इसे आजमाने में लगी हैं. कांग्रेस के दफ्तर के मेन गेट में नींबू मिर्च लटकाया जा रहा है और बीजेपी दफ्तर के एक खास हिस्से में पानी की टंकी बनाई गई है.
बीजेपी का टोटका - पार्टी दफ्तर में पानी की टंकी
बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में इस बार कई नेताओं के टिकट कटे हैं और बगावत के सुर बुलंद हो गए हैं. पार्टी को इसका नुकसान न हो इसके लिए इसके दफ्तरों में टोने-टोटके का सहारा लिया जा रहा है.
बीजेपी के दफ्तर में अचानक बनी पानी की टंकी इस सिलसिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. 2003 में पहली बार अंतर्कलह को खत्म करने के लिए उमा भारती ने पार्टी दफ्तर के मेन गेट के पास यह टंकी बनवाई थी. अब इस टोटके को एक बार फिर आजमाया जा रहा है.
कांग्रेस में नींबू मिर्च और सिंदूर लगा नारियल
कांग्रेस भी टोना-टोटका में पीछे नही है. कांग्रेस दफ्तर के मेन गेट में नींबू-मिर्च लटकाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिंदूर लगे नारियल को अपनी कार से फेंके जाने की काफी आलोचना हुई थी.
खजुराहो से रीवा जाते समय में सिंधिया कुछ देर के लिए पन्ना में रुके. वहां प्रसाद के तौर पर किसी समर्थक ने उन्हें नारियल दिया था. इस पर सिंदूर लगा था. कार में बैठे उनके कुछ समर्थकों ने जब कहा कि यह टोना-टोटके वाला नारियल है तो सिंधिया ने इसे बाहर फेंक दिया. बीजेपी ने इसकी खूब खिल्ली उड़ाई. पार्टी ने कहा कांग्रेस का आत्मविश्वास खत्म हो रहा है. वह टोने-टोटके का सहारा ले रही है.
देखें वीडियो : मध्य प्रदेश को मिला आदिवासी नेता, JAYS को किंगमेकर बनने का भरोसा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)